अतुल्य भारत चेतना
वीरेंद्र यादव
बसना। शासन के निर्देशानुसार प्राथमिक शाला बंसुला बसना में अंगना में शिक्षा माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मीना सहारे विकासखंड प्रमुख उपस्थित थी। सर्वप्रथम अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती की पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

उसके पश्चात कार्यक्रम प्रभारी सीता साहू मैडम द्वारा अतिथियों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया इस अवसर पर मीना सारे मैडम ने मातायों संबोधित करते हुए कहा की सभी घर में अपना अपना कार्य करते हुए बच्चों को खेल खेल में अध्यापन कराएं और विभिन्न उदाहरण के माध्यम से गतिविधि कराकर काउंटर के द्वारा कार्यक्रम के बारे में बताया। इस कार्यक्रम में चमेली सागर, अमरमोती सागर, पुस्पलता साव, उमा साव, प्रभा साव, कुमारी यादव, भानुमती यादव, और अन्य माताएं उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रवीर कुमार बेहेरा प्रधान पाठक, अनिता साहू, सीता साहू, पुस्पंजलि मैडम का विषेष योगदान रहा।
subscribe our YouTube channel
