अतुल्य भारत चेतना
रईस अहमद
बहराइच। रूपईडीहा पुलिस ने दो दिन पहले एक वृद्ध की हत्या के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है । रूपईडीहा थाना प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बताया गया है कि हत्या जैसे जघन्य अपराध करने वाले दो वाँछित अभियुक्त को आला कत्ल सामान सहित गिरफ्तार किया गया है।उन्होंने विज्ञप्ति में यह भी बताया है कि हिस्सा बटवारा की बात को लेकर जमुना प्रसाद पुत्र स्व० कन्हैया लाल दुबे निवासी बघमरवा दाखिला दौलतपुर थाना रूपईडीहा जनपद बहराइच को सिर पर डण्डा मारकर हत्या कर दी गयी थी जिसके संबंध में थाना रूपईडीहा पर हत्या का मुकदमा भादवि का अभियोग पंजीकृत कर नामजद अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु जगह जगह दबिश दी जा रही थी ।

इसे भी पढ़ें (Read Also): एसएसबी 59वीं वाहिनी ने जिले के विभिन्न एजेंसियों के अधिकारियों के साथ किया समन्वय बैठक
सोमवार को नामजद अभियुक्त अनुप कुमार दुबे पुत्र अम्बर लाल दुबे उम्र 40 वर्ष एवं प्रमोद कुमार दुबे पुत्र रामआधार दुबे उम्र 45 वर्ष निवासीगण शिवरामपुर तेलयानी थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच को मुखबिर की सूचना पर बघमरवा मोड़ रूपईडीहा के पास चाय की दुकान से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तगण की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आला कत्ल यूकेलिप्टस का डण्डा भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार शुदा दोनो अभियुक्तगण को थाना लाकर आवश्यक विधिक कार्यवाही कर आज पेशी हेतु जिला न्यायालय बहराइच रवाना किया गया ।
subscribe our YouTube channel


