Breaking
Fri. Aug 1st, 2025

लेखपाल के निलंबन को लेकर अधिवक्ता लामबंद

By News Desk Jun 26, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
ओमप्रकाश गौतम

गाज़ीपुर। सिविल बार संघ गाज़ीपुरद्वारा सेवराई तहसील प्रागण में लेखपालआशुतोष यादव व मृत्युन्जय राय द्वारा अस्वस्थ अधिवक्ता उपेन्द्र उपाध्याय को गाली – गुप्ता देते हुए मारने पिटने व धमकी देने के सम्बन्धित परित प्रस्ताव दिया गया था, जिसमे दोनो लेखपालों के निलम्बन के साथ – साथ कार्यवाही की मॅग की गई थी। लेकिन परिणाम वर्तमान तक शून्य रहा है । ऐसी स्थिति में दिनांक 25 जून 2024 सिविल बार संघ सभागार में सिविल बार संघ क्लेक्ट्रेट बार संघ सेन्ट्रल बार संघ की संयुक्त बैठक आहूत की गई जिसकी अध्यक्षता एल्डर कमेटी के चेयरमैन रामजी शर्मा एडo संचालन महासचिव रामकृष्ण पाण्डेय ने किया।

बैठक में निम्नवत निर्णय लिया गया उक्त दोनो लेखपालों का अविलम्ब निलम्बन कर दण्डात्मक कार्यवाही किया जाए ।निर्णय लिया गया कि चूंकि सेवराई तहसील प्रांगण में अधिवक्ता एवं वादकारियों के लिए कोई शौचालय नहीं है इसलिए इसकी व्यवस्थl किया जाए। निर्णय लिया गया कि जिला प्रशासन की उदासीनता के लिए संघर्ष समिति का गठन किया जायेगा जिसके उपर संघर्ष की रूप रेखा तैयार करने का दायित्व होगा । बार व बेन्च के अभिभावक ना ० जिला जज से मिलकर अपनो पीड़ा से अवगत कराने का निर्णय लिया गया।

subscribe our YouTube channel

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text