अतुल्य भारत चेतना
रईस अहमद
रूपईडीहा/बहराइच। एस एस बी 59वी वाहिनी के बलईगांव चेकपोस्ट द्वारा 1.250 किलो चरस साथ एक तस्कर को गिरफतार किया है।59वी वाहिनी एसएसबी के कमांडेंट कैलाश रमोला ने बताया कि एसएसबी के कार्मिकों द्वारा लगातार स्थानीय पुलिस के साथ समन्वय कर सुरक्षा तथा अन्य अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने की कोशिश कर रहें है । इसी क्रम में एसएसबी बलाईगाँव और मोतीपुर पुलिस की संयुक्त गश्ती दल शाम के समय गाँव बस्थानवा से बलाईगाँव की तरह जा रहें सड़क के मोड़ पर गाड़ियों की तलाशी लें रही थी तभी कंपनी इंचार्ज को सुचना मिली की एक सफेद रंग की आल्टो गाड़ी लौकाही बाजार से कुछ अवैध सामान खरीद कर बलाईगांव जा रहा है । इस सूचना को गश्ती दल को साझा किया गया और मोड़ के पास घेराबंदी कर आने जाने वाली गाड़ी की सघन जाँच शुरू किया गया तभी एक आल्टो तेजी से मोड़ के पास आकर रूकी और मुड़कर भागने की कोशिश करने लगा लेकिन जवानों द्वारा गाड़ी को रोक लिया गया तथा नाम पूछने पर उसने अपना नाम संतोष चौधरी पुत्र विश्राम थारू निवासी अचकवा गांव बताया । इसी दौरान गाड़ी की जाँच करने पर कुछ कपड़े और प्लास्टिक की एक थैली बरामद हुआ जिसमें काले रंग की चरस जैसी नशीला पदार्थ प्रतीत हो रहा था। इसके बाद गश्ती दल में शामिल डॉग स्क्वायड से जाँच कराने पर भी नशे का सामान होने की बात पुष्टि हुई ।

जिसके बाद कड़ाई से पूछताछ करने पर पकड़े गए व्यक्ति ने बताया कि उसके पास चरस है साथ ही बताया कि इस कारोबार में मेरे ही अचकवा गाँव के शोहराब खान तथा उसका बेटा आरिफ शामिल है। मैं अलग- अलग माध्यम से चरस और स्मैक खरीद करता हूँ और अच्छी पकड़ होने के नाते यें लोग नेपाल से खरीददार बुलाते है और बेचते है । पुलिस के अनुसार उक्त बयान के आधार पर आगे की जाँच की जा रही है। एनडीपीएस एक्ट के तहत संतोष चौधरी तथा उसकी गाड़ी से बरामद 1.275 किलो चरस आल्टो गाड़ी सहित जब्ती कर मोतीपुर पुलिस में एफआईआर दर्ज की गयी है जिसे आगे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।
subscribe our YouTube channel
