अब रिटायर्ड दरोगा के घर पे चोरों ने बोला धावा लाखो लेकर फुर्र
अतुल्य भारत चेतना
अशोक सोनी
पयागपुर/बहराइच। थाना पयागपुर क्षेत्र मे पिछले एक मांह से एक, के बाद एक चोरी की घटना आम बात हो गई है जिसको लेकर लोगों की नींद हराम हो चुकी है परंतु अभी तक चोरी की घटना खुलासा नहीं हो पाया जिसको लेकर पयागपुर पुलिस के कार्य प्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लगता जा रहा है।
मालूम होगी की फरदा त्रिकोलिया गांव में एक बार फिर चोरों का तांडव जिसमे सेवानिवृत्ति दरोगा के घर चोरों ने उड़ाया लाखों का जेवरात व नगदी, जिसकी सूचना चौकी खुटेहना, पर गृह स्वामी की तरफ से दिया गया है।

ग्राम त्रिकोलिया निवासी सतगुरुशरण सिंह, रिटायर दरोगा कि घर मांगलिक कार्यक्रम था सभी परिवरीजन सो गए छत के सहारे घर में घुस गए जहां चार कमरों का ताला काट कर जेवर व नगदी ले जाने में सफल रहे जिसकी सूचना स्थानीय चौकी खुटेहना पुलिस को दिया गया है।
लगातार खुटेहना क्षेत्र में एक के बाद एक चोरी की घटना से लोग दहशत में आ चुके हैं जबकि एक सप्ताह पूर्व इसी गांव के धोकलपुरवा, निवासी शिवनारायन सिंह के घर, को चोरों ने अपना निशाना बनाया था, जिसमें लाखों का जेवर और नगदी ले जाने में सफल रहे, जिसकी रिपोर्ट स्थानीय थाने पर दर्ज है। यही नहीं खुटेहना कस्बे में कपड़ा व्यवसाय के आवासीय मकान, का ताला काट कर चोरों ने जेवर नगदी ले जाने में सफल रहे जिसकी भी रिपोर्ट थाने पर दर्ज है परंतु घटना की एक माह बीतने को है, पुलिस अंधेरे में तीर चला रही, जिसके चलते अपराधियों के हौसले दिनों दिन बुलंद होते जा रहे,
इस संदर्भ में चौकी प्रभारी खुटेहना विपिन कुमार से पूछे जाने पर बताया कि चोरी के घटनाओं का खुलासा करने का प्रयास किया जा रहा है।
subscribe our YouTube channel
