
शिव महापुराण कथा का आयोजन अतुल्य भारत चेतनाशिवशंकर जायसवालवाराणसी। भगवान भोलेनाथ की नगरी बनारस में 18 दिसंबर से 24 दिसंबर तक 5 दिवसीय शिव महापुराण कथा का आयोजन परमेश्वर देवांगन निवासी कोरबा जिला (छत्तीसगढ़) के द्वारा करवाया गया। कथा का वाचन श्री अनुज कृष्ण जी महाराज के मुखारविंद से किया जा रहा है ।

22 दिसंबर को महापुराण शिव कथा का आयोजन में भगवान गणेश के जन उत्सव के बारे में बताया गया। कथा के दौरान भगवान गणेश तथा भोलेनाथ का वाद विवाद का प्रसंग भी बड़े ही भावपूर्ण तरीके से सुनाया गया। साथ ही भोलेनाथ का सुंदर भजन कीर्तन भी किया गया। कथा का श्रवण करने के लिए छत्तीसगढ़ से सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु जन उपस्थित हुए। महाराज अनुज कृष्ण ने कहा कि इस कथा का श्रवण करने से लोगों को मोक्ष की प्राप्ति होती है। कथा सभी लोगों को श्रवण करनी चाहिए कथा श्रवण करने से सुख शांति वैभव की प्राप्त होती है।
