Breaking
Thu. Jul 31st, 2025

10 वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कार्यक्रम

By News Desk Jun 24, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
प्रमोद रजक

सीपत। 10 वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर “इंटरनेशनल डे ऑफ योगा 2024 “थीम के आधार पर सामुदायिक मंगल भवन -सीपत में सामुहिक योगाभ्यास सुबह 07 बजे से 07:45 बजे तक आयोजन किया गया।

जिसमे मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी के सीपत मंडल अध्यक्ष श्री राज्यवर्धन कौशिक जी,सीपत तहसीलदार श्रीमती सिद्धि गबेल, नायब तहसीलदार श्री देश कुमार कुर्रे, सीपत संकुल समन्वयक श्रीकांत श्रीवास, कन्या सीपत संकुल समन्वयक प्रमोद कुमार पाण्डेय, समन्वयक शहजादा क़ुरैशी, रामप्रसाद साहू,हिमलेश पाटनवार, सेजेस सीपत से श्री पवन कुमार पटेल(ब्याख्याता),संतोष सिंह, लोभेराम साहू,के. पी.कश्यप,

सौरभ जायसवाल, ब्याख्याता श्रीमती संध्या यादव, अनिता शुक्ला, शशी वर्मा,ऋचा तिवारी,अनामिका वर्मा, अर्पिता मंडल, विनीता शर्मा, श्रेजल उइके, रागनी पटेल,संकुल कन्या सीपत से दीपक देवांगन, सुमनलता मरकाम,सुमन कुजूर, जाँजी संकुल से श्रीमती सत्यवती कश्यप, राजेन्द्र देवांगन, वीरेंद्र कौशिक, करुणा गौरहा एवं
सेजेस सीपत की छात्र-छात्राएं कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से बिलासपुर से आये अभ्यागत सही श्री श्री रविशंकर जी महाराज आर्ट ऑफ लिविंग के सदस्य एवं आर्ट ऑफ लिविंग के शिक्षक कार्यक्रम को सफल बनाने एवं योगा करने के लाभ एवं फायदे बताये ।

subscribe our YouTube channel

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text