Breaking
Tue. Jul 29th, 2025

संजय गाँधी जी के पुण्यतिथि पर, कांग्रसियों ने दी श्रधांजलि

By News Desk Jun 23, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
रईस अहमद

बहराइच। युवा क्रांति के जनक, पूर्व राष्ट्रीय महासचिव ए आई सी सी एवं लोकप्रिय सांसद स्वर्गीय संजय गाँधी जी के पुण्यतिथि पर आज युवा कांग्रेस देवीपाटन मंडल के पूर्व अध्यक्ष इन्द्र कुमार यादव के प्रतिष्ठान पर बख्शीपुरा में प्रेरणा दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संजय गाँधी जी के चित्र पर कांग्रेस जनों के द्वारा पुष्पांजलि अर्पित करते हुए सामूहिक रूप से शैल्यूट दिया गया। तथा उपस्थित सभी लोगों ने संजय गाँधी जी के कृतित्व एवं व्यक्तित्व प्रकाश डालते हुए सप्रेम नमन् किया। इस अवसर पर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष रहे वरिष्ठ कांग्रेस नेता विनय सिंह ने कहा युवा कांग्रेस के रचनाकार, पर्यावरण को बढ़ावा देने तथा संघर्ष की धार पर संक्रमण काल से कांग्रेस पार्टी व संगठन को उबार कर पुनः अस्तित्व व वजूद में लाकर ऐतिहासिक पहचान दिलाने वाले संजय गाँधी जी के ही साथ कंधे से कंधे मिलाकर संघर्ष के साथी व राजनैतिक जेल यात्री रहे श्री इन्द्र प्रताप सिंह जी भी आज ही हम सबसे जुदा हो गये।

अब संजय गाँधी जी की एवं इन्द्र प्रताप सिंह जी की पुण्यतिथि 23जून ही होना महज संयोग ही है। उन्होंने कहा कि इन्द्र प्रताप सिंह तीन बार ब्लॉक प्रमुख रिसिया, एक बार एम एल सी, तथा तीन बार महसी विधानसभा के विधायक रहे। जिसमें संजय गाँधी का संरक्षण तथा नेतृत्व स्वर्गीय इन्द्र प्रताप सिंह जी को प्राप्त रहा। जिला कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष रमेश चन्द्र मिश्र ने कहा कि जाकी रही भावना जैसी, हरि मूरत देखी तिन तैसी। जिस तरह से बाबू इन्द्र प्रताप सिंह जी संजय गाँधी जी के सच्चे अनुयायी थे ठीक उसी तरह से ईश्वर ने दोनों नेताओं की पुण्यतिथि एक ही दिन करके सुनहरे इतिहास में जोड़ कर सदा के लिए अमर कर दिया है। इन्द्र कुमार यादव ने कहा कि हम सब लोग आगामी अगस्त माह तक एक हजार वृक्ष लगाकर उपरोक्त दोनो नेताओं को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। पूर्व ब्लॉक प्रमुख भगौती कैराती ने कहा कि वर्तमान युवा कांग्रेसी संजय गाँधी जी के इतिहास व जीवनी का अध्ययन करें तथा उनके द्वारा किए गए कार्यो वI कार्यक्रमों का अनुसरण करें। क्योंकि अब हमें फिर 1978से1980 वाले संजय गाँधी जी के युवा कांग्रेस की निहायत जरूरत है तभी हम फिर से खोए हुए वजूद को वापस ला सकते हैं। संचालन गिरजा दत्त झा ने किया। इस अवसर पर दो मिनट का मौन रखकर मृतात्मा को शांति तथा शोकाकुल परिजनों के कष्ट निवारण हेतु ईश्वर से प्रार्थना किया गया। जिसमें विष्णु यादव, सादात अहमद विशुन पाल ,महेश अवस्थी, राम करन सोनकर अमर सिंह वर्मा , अवध राज पासवान, के के त्रिपाठी, राम भजन त्रिवेदी इशारत खान, मूलचन्द राव राम नरेश यादव सहित कई लोगों ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया।
Subscribe our YouTube channel

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text