Breaking
Mon. Jul 28th, 2025

कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण के लिए आवेदन आमंत्रित

By News Desk Jun 22, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
रईस अहमद

बहराइच। जिला दिव्यागंजन सशक्तिकरण अधिकारी वी.पी. सत्यार्थी ने बताया कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजनान्तर्गत पात्र दिव्यांगजन को ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर, सी.पी चेयर, बैशाखी, ब्लाइंड स्टिक, श्रवण यंत्र, ब्रेल किट, एमआर किट, कृत्रिम हाथ-पैर इत्यादि का निशुल्क वितरण किया जाता है। श्री सत्यार्थी ने बताया कि कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण हेतु दिव्यांगजन विभागीय वेबसाइट दिव्यांगजनयूपी डाट यूपीएसडीसी डाट जीओवी डाट इन पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
श्री सत्यार्थी ने बताया कि इच्छुक दिव्यांगजन आनलाइन आवेदन-पत्र की प्रति पंजीकरण संख्या तथा अन्य वांछित अभिलेखों यथा दिव्यांगता दर्शाता रंगीन पासपोर्ट आकार का फोटो, जन्मतिथि प्रमाण पत्र (आधार कार्ड/हाईस्कूल मार्कशीट), पहचान प्रमाण पत्र (वोटर आई.डी./हाईस्कूल मार्कशीट/यू.डी.आई.डी. कार्ड), आय प्रमाण पत्र (शहरी क्षेत्र के लिए रू. 56460 तथा ग्रामीण क्षेत्र के लिए रू. 46080 वार्षिक), मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा निर्गत दिव्यांगता प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र तथा उपकरण हेतु चिकित्साधिकारी के स्तर से प्राप्त संस्तुति प्रमाण-पत्र के साथ विकास भवन स्थित जिला दिव्यागंजन सशक्तिकरण अधिकारी के कार्यालय को प्राप्त करा सकते हैं।

subscribe our YouTube channel

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text