Breaking
Thu. Jul 31st, 2025

‘‘योगा- स्वयं और समाज के लिए” की थीम पर मनाया गया अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस

By News Desk Jun 21, 2024
Spread the love

स्वस्थ्य शरीर के लिए नियमित योगा व मिलेट्स ज़रूरी: प्रभारी मंत्री

अतुल्य भारत चेतना
सूरज कुमार तिवारी

बहराइच। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की प्रेरणा तथा प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के मार्गदर्शन में भारत की परम्परागत विरासत योग को जन-जन के आरोग्य का माध्यम बनाये जाने के उद्देश्य से ‘‘योगा-स्वयं और समाज के लिए‘‘ की थीम पर दशम् अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर इन्दिरा गॉधी स्पोर्टस स्टेडियम में विशाल सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर इन्दिरा गॉधी स्पोर्टस स्टेडियम में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों, गणमान्य व संभ्रान्तजन, प्रबुद्धजन, शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं, खिलाड़ियों, मीडिया प्रतिनिधि, मनरेगा के श्रमिक, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, स्वास्थ्य वर्कर, विभिन्न स्वैच्छिक एवं स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों, ब्रहमकुमारी संस्था की दीदीयों, निशक्तजनों के साथ-साथ बड़ी संख्या में आमजन द्वारा निर्धारित प्रोटोकाल के साथ योगाचार्य दीप नारायण पाल के नेतृत्व में आयोजित सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में प्रतिभाग कर खुद के साथ-साथ अपने परिजन एव समाजं को स्वस्थ व निरोग रखने का संकल्प लिया गया।

कार्यक्रम के इशा यज्ञसैनी द्वारा योगगीत एवं परिषदीय विद्यालय फखरपुर के बच्चों द्वारा फ्री फ्लो योगा प्रस्तुत किया गया जो लोगों द्वारा सराहा गया।
इससे पूर्व मुख्य अतिथि प्रदेश के मा. मंत्री, मत्स्य/प्रभारी मंत्री जनपद बहराइच डॉ. संजय कुमार निषाद ने नवनिर्वाचित सांसद डॉ. आनन्द कुमार, विधान परिषद सदस्य डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी, भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश पाण्डेय, जिलाधिकारी मोनिका रानी, पुलिस अधीक्षक बृन्दा शुक्ला, सीडीओ रम्या आर, एडीएम गौरव रंजन श्रीवास्तव, विधायक पयागपुर के प्रतिनिधि निशंक त्रिपाठी, डीडीओ महेन्द्र कुमार पाण्डेय, पीडी डीआरडीए राज कुमार, सीएमओ डॉ. राजेश कुमार, डीआईओएस नरेन्द्र देव, डीडी एग्री टी.पी. शाही, डीएसओ नरेन्द्र तिवारी, डीईओ सतीश कुमार, सीवीओ डॉ. राजेश उपाध्याय, क्षेत्रीय आयर्वेद एवं यूनानी अधिकारी डॉ. राजन वर्मा व अन्य अतिथियों के साथ भगवान धन्वंतरि के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

कार्यक्रम के दौरान योगा सप्ताह के दौरान आयोजित विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले परिषदीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को प्रभारी मंत्री डॉ. निषाद द्वारा प्रमाण-पत्र एवं मेडल/शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया। इसके अलावा सामूहिक योगाथ्यास कार्यक्रम के दौरान 01 घण्टे से अधिक अवधि तक प्राटोकाल के अनुसार शीर्षासन करने वाले विवेकानन्द को प्रभारी मंत्री ने औषधीय पौध भेट कर सम्मानित किया। जबकि डीएम ने प्रभारी मंत्री, एसपी ने नवनिर्वाचित सांसद व सीडीओ ने विधायक पयागपुर के प्रतिनिधि को तथा क्षेत्रीय आयुर्वेद अधिकारी ने डीएम, एसपी व सीडीओ को औषधीय पौध भेंट कर सम्मानित किया।

कार्यक्रम का संचालन शिक्षक कवि संतोष ने किया।
मुख्य अतिथि डॉ. निषाद ने भव्य आयोजन के लिए जिला प्रशासन व आयोजकों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर योगा को पहचान दिलाने में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का बहुत बड़ा योगदान है। योग हमारे देश की सांस्कृतिक धरोहर है यह देश के ऋषियों, मुनियों की परम्परा रही है। प्रभारी मंत्री ने ने कहा कि मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जीे के नेतृत्व में सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में त्यौहार की भांति समारोहपूर्वक योगाभ्यास कार्यक्रम भव्यता के साथ आयोजित हो रहे हैं। उन्होंने स्वस्थ जीवन के लिए नियमित योगाभ्यास करने तथा व भोजन में श्री अन्न का उपयोग करने का आहवान किया।

डीएम मोनिका रानी ने प्रभारी मंत्री का आभार ज्ञापित करते हुए योगाभ्यास कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लोगों का शुक्रिया अदा करते हुए आमजन से अपील की कि पर्यावरण व स्वास्थ्य के लिए हमें योगाभ्यास, पौधरोपण तथा मिलेट्स को महत्व देना होगा।

उल्लेखनीय है कि जनपद के न्यायालय परिसर, तहसील, विकास खण्ड मुख्यालयों, ग्राम पंचायतों, नगर पालिका परिषदों, नगर पंचायतों व उनके वार्डो, ग्राम पंचायतों, प्राथमिक, माध्यमिक सहित अन्य शिक्षण संस्थाओं में भी समारोह पूर्वक आयोजित योगाभ्यास कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में मौजूद लोगों द्वारा योगासनों का अभ्यास किया गया।

subscribe our YouTube channel

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text