22 जून को सिवनी के होटल शिवानी इन में होगा डिजाइनर रनवे शो का भव्य आयोजन
अतुल्य भारत चेतना
ओम प्रकाश होतवानी
सिवनी। जिले के होटल शिवानी इन में 22 जून को होने वाले डिजाइनर रनवे शो में टीवी सेलिब्रिटी हनी जैन का नगर आगमन होगा, हनी जैन ने नाइन एक्सएम टीवी रियल्टी शो लव एंड वार में काम किया है साथ ही साथ ने साउथ मूवी जूनियर में भी काम किया है तथा काफी सारे मॉडलिंग शो में भी जुड़ी हुई है, एवं आर्यन लेडी नित्या प्रकाश सिंह सिवनी आएंगी। नित्या सिंह को आर्यन लेडी भी कहा जाता है नित्या सिंह के द्वारा कैंसर रोगियों के लिए दौड़, एमपी प्रथम महिला मल्टीसिटी धावक, एमपी प्रथम महिला 24 घंटे पोडियम फ़िनिशर (5 वर्ष का रिकॉर्ड), अंतर्राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता , कांस्य पदक, इंदौर साइकिल मेयर, राजस्थानी मॉडल (केवल पारंपरिक शॉट) राजपूत समाज के उपाध्यक्ष , एवं यंग समाज सेविका है, आयोजकों के विशेष अनुरोध पर सिवनी जिले में उनका आगमन हो रहा है,

निश्चित ही नगर की प्रतिभाओं को इससे काफी प्रोत्साहन मिलेगा और सेलिब्रिटी से मिलने की खुशी में सभी मेकअप आर्टिस्ट और मॉडल काफी उत्साहित हैं, आयोजकों ने सभी नगर वासियों से निवेदन किया है कि वह इस प्रोग्राम में बढ़-चढ़कर भाग ले जिससे कि यह प्रोग्राम निश्चित ही नगर के इतिहास में काफी गरिमा पूर्ण प्रोग्राम बन सके, कार्यक्रम हेतु रिच फील मेकअप स्टूडियो और यूनिवर्सल कंप्यूटर अकैडमी, सेमरॉक स्कूल, यूनिवर्सल कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर एवं सभी नगरवासियों का सहयोग प्राप्त हो रहा है।
subscribe our YouTube channel
