अतुल्य भारत चेतना
उपेंद्र द्विवेदी
निवाड़ी। टहरौली गुरसराय मार्ग सेंदरी बेरियल के पास घंटों लगा रहा जाम सेंदरी थाना पुलिस नहीं पहुंची मौके पर लोगों को आने जाने के लिए करना पड़ा मुसीबत का सामना।

लोगों को खुद हटाने पड़ें कई पेड़, आंधी बारिश के समय सड़क से गुजर रहे एक बाइक चालक आया पेड़ की चपेट में मोटरसाइकिल हुई दुर्घटना ग्रस्त बाइक चालक बचा बाल- बाल

सेंदरी ग्राम के लोगों की मदद से और राहगीरों की कड़ी मशक्कत के बाद कई घंटों बाद खुलवाया गया जाम।
subscribe our YouTube channel
