अतुल्य भारत चेतना
रईस अहमद
रुपईडीहा/बहराइच। गंगा-जमुनी तहजीब वाले शहर रुपईडीहा में बकरीद हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है। रुपईडीहा के आईसीपी रोड स्थित ईदगाह पर ईद की विशेष नमाज सामूहिक तौर पर अदा की गई। नमाज के बाद मुल्क में अमन, चैन के साथ प्रदेश में अच्छी बारिश, शहर में

सांप्रदायिक सौहार्द कायम रखने और कुर्बानी को कुबूल करने की दुआ मांगी गई। इसके बाद मुस्लिम घरों में खुदा की राह में कुर्बानी का सिलसिला शुरू हुआ। खासतौर पर बच्चों में पर्व का उत्साह देखते ही बना, नए परिधानों में सजे मुस्लिम भाइयों ने गले मिलकर एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी।

वहीं सोशल नेटवर्क पर पर्व की बधाई देने का दौर शुरू हुआ। साथ ही कुर्बानी के लिए खास इस दिन पर बकरों की कुर्बानी दी जा रही है। ईद पर आगामी तीन दिनों तक दावतों का दौर जारी रहेगा। मस्जिदों के बाहर पुलिस प्रशासन भी अलर्ट रहा। ईदगाह में पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद रही।

ईद-उल-अजहा पर रुपईडीहा का माहौल किसी मेले से कम नहीं रहा। इसका लुत्फ बच्चों ने भरपूर उठाया। बच्चों ने गुब्बारों और अपने पसंदीदा खिलौनों की खरीदारी की । इससे पूर्व रविवार देर रात्रि तक क्षेत्र में साफ सफ़ाई का सिलसिला नगर पंचायत की तरफ़ से चलता रहा ।
Subscribe our YouTube channel
