अतुल्य भारत चेतना
मेहरबान अली कैरानवी
कैराना। जून माह में भीषण गर्मी के चलते पारा 44 डिग्री से ऊपर पहुंच रहा है इस चिलचिलाती गर्मी में हर किसी का गला सूख रहा है। राहगीरों के गले को तर करने के लिए नगर के खुरगान रोड फरीदी रेडिमेड खाना सेन्टर पर खिदमत ए अवाम समिति के अध्यक्ष खलील फरीदी के नेतृत्व में ठंडे मीठे शर्बत का छबील लगाया गई।

इस दौरान यहां से गुजर रहे राहगीरों और मौहल्ले वासियों को गर्मी से राहत दिलाने के लिए ठंडा मीठा शरबत वितरित किया गया। भीषण गर्मी में ठंडा शरबत पीकर राहगीरों ने राहत की सांस ली और समाजसेवियों द्वारा किए गए कार्य की सराहना की। बताते चलें खिदमत ए अवाम समिति समय-समय पर इंसानियत के हक में सामाजिक कार्य को अंजाम देती रहती है। समिति के पदाधिकारियों द्वारा समय-समय पर रक्तदान व आंखों की जांच के शिविर लगवाए गए हैं।

शनिवार को छबील लगाकर शरबत ए रूह अफज़ा वितरित किया गया। इस अवसर पर बिलाल एडवोकेट, फारूख मलिक, अफसरून अहमद,सलीम फरीदी, ताजीम अहमद , तालिब, जमील, आदि लोगों का सहयोग रहा।
subscribe our YouTube channel
