अतुल्य भारत चेतना
अंशु श्रीवास्तव
बस्ती। लिंक रोड पर भारी वाहनों के आने जाने से आधा दर्जन गाँव के सैकड़ों ग्रामीणों मे आक्रोश। लिंक रोड महूघाट विशेरगंज मार्ग पर अन्डर हाईट बेरियर लगाने के लिए सैकड़ों ग्रामीणों ने एसडीएम हरैया को सौपा ज्ञापन। समाजसेवी चन्द्र मणि पान्डेय के नेतृत्व मे सैकड़ों ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी से माँग किया की बाहर की भारी वाहनों को रोकने के लिए किया जाये उचित व्यवस्था।

उपजिलाधिकारी हरैया ने बताया की उच्चधिकारियों से वार्तालाप कर के लिया जायेगा लीगल एक्शन। नेशनल हाईवे से सटे लिंक रोड का प्रयोग टोल टैक्स बचाने के लिए करते भारी वाहन चालक। महूघाट विशेरगंज हो या आमारी महूघाट हो या फिर कप्तान गंज दुबौलिया मार्ग हो चलते भारी वाहन।
subscribe our YouTube channel
