अतुल्य भारत चेतना
रईस अहमद
रुपईडीहा/बहराइच। शुक्रवार को शाम 5:00 बजे आदर्श थाना रुपईडीहा के प्रांगण में ईद उल अज़हा पर्व को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। अनिल कुमार यादव सब इंस्पेक्टर की अध्यक्षता में आयोजित हुई इस बैठक में थाना क्षेत्र के सम्मानित नागरिकों सभासदों ग्रामीण इलाकों के प्रधान बीडीसी सदस्य एवं संभ्रांत नागरिकों ने शिरकत की।

कार्यक्रम का संचालन डॉ सनत कुमार शर्मा द्वारा किया गया।उन्होंने बताया रुपईडीहा कस्बे में सभी त्यौहार गंगाजमुनी तहज़ीब के तर्ज पर मनाए जाते रहे हैं। इस उदाहरण के साथ यह पर्व भी मनाएंगे। हाफ़िज़ कशीद ने बताया कि कुर्बानी के समय फोटोग्राफी न करें, जानवरों के अवशेष खुले में ना फेंके बल्कि उन्हें गड्ढा खोदकर दफना दिया जाए। बैठक को करीम गांव के मौलाना इरफान ने भी सम्बोधित किया।इस अवसर पर उप नि के के सिंह, बाबागंज चौकी इंचार्ज रामगोविन्द वर्मा,रियाज़ अहमद,सुशील बंसल,पन्नेलाल,मो ज़ाकिर,रज़ा इमाम रिज़वी सभासदगण सहित गणमान्य जन उपस्थित रहे।
subscribe our YouTube channel
