अतुल्य भारत चेतना
रईस अहमद
बहराइच। उपडाकघर नानपारा में तैनात एक डाक सहायक को बृहस्पतिवार को सीबीआई टीम ने 20 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथों दबोच लिया। डाक सहायक ने एबीपीएम से चार्जशीट रफा दफा करने के एवज में घूस मांगा था, जिसकी शिकायत एबीपीएम ने सीबीआई से कर दी थी। बृहस्पतिवार को पहुंची सीबीआई टीम के जाम में डाक सहायक फंस गए और टीम ने उन्हें घूस लेते रंगे हाथ दबोच लिया।
उपडाकघर नानपारा में डाक सहायक के पद पर तैनात विनोद कुमार ने पुरैना भवानी बख्श में तैनात एबीपीएम आजाद खां से चार्जशीट रफा दफा करवाने के एवज में दो लाख रुपए घूस की मांग की थी। जिस पर आजाद खां ने इसकी शिकायत एक सप्ताह पूर्व एसपी सीबीआई से की थी और मुकदमा दर्ज करवाया था।

बृहस्पतिवार को सीबीआई टीम नानपारा पहुंची। इस दौरान एबीपीएम आजाद खां ने डाक सहायक विनोद कुमार को दोपहर में घूस के रुपए देने के लिए बुलाया। डाक सहायक एक पान की गुमटी पर घूस के 20 हजार रुपए ले ही रहे थे कि सीबीआई टीम ने उन्हें रंगे हाथ दबोच लिया। सीबीआई टीम उन्हें अंदर ले गई और लगभग पांच घंटे से पूछताछ जारी है। खबर लिखे जाने तक सीबीआई की कार्यवाई जारी रही।
subscribe our YouTube channel
