Breaking
Mon. Jul 28th, 2025

पब्लिक के पीने को पानी नही, ठेकेदारो को बाट दी निर्माण कार्यो के लिए मोटी मोटी पानी की लाइन

By News Desk Jun 14, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
सुशांत “चारुल”

पिथौरागढ़। जल संस्थान साबित हो रहा लोगो की प्यास बुझाने मै फेल, इस भीष्ण गर्मी में जहा आम जन मानस पानी पानी के लिए तरस रहा है और लगातार लोग पानी की समस्या लेके अधिकारियो के पास पहुंच रहे हैँ, वही जल संस्थान की भी कार्यसेली सावालों के घेरे में आ रही हैँ,

यही एक मामला सामने आया है जहा लोगो का आरोप था, की संस्थान लोगो के घरों में तो पेयजल की आपूर्ति नही कर पा रहा हैँ, और 2 से 3 दिन में एक बार पानी लोगो के घरों के नलो में आ रहा हैँ, लेकिन विभाग कई निर्माण कार्यो के लिए ठेकेदारो को पेयजल मैन लाइन से पानी की मोटी लाइन दे रहा है,

जिससे निर्माण कार्य किये जा रहे हैँ, जिसकी गंभीरता को देखते हुए गणेश भंडारी दर्जा राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार पहुचे औचक निरीक्षण में, मौके पर पाया की जल संस्थान के द्वारा पेयजल मैन लाइन से सीधे पाइप लाइन खींच कर ठेकेदार को निर्माण कार्य करवाने को दे रखी है

जिसपर उन्होंने विभाग को सख्त निर्देश दिये की पहले जनता की प्यास बुझाई जाए फिर कही निर्माण कार्यो के लिए पानी मुहैया कराया जाय,

भंडारी के फटकार लगाने के बाद विभाग ने आनन फानन में दिये कनेक्शन काटने के आदेश और कहा की निर्माण कार्यो में दिये जा रहे पानी को भी पब्लिक के पेयजल आपूर्ति के लिए उपयोग किया जायगा।

Subscribe our YouTube channel

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text