Breaking
Thu. Jul 31st, 2025

शहीद बलभद्र सिंह जी के त्याग, समर्पण व बलिदान से युवा पीढ़ी ले प्रेरणा: विनय सिंह

By News Desk Jun 13, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
रईस अहमद

बहराइच। अमर शहीद चहलारी नरेश महाराजा बलभद्र सिंह रैकवार जी के 164वें बलिदान दिवस 13 जून के अवसर पर, ग्राम शेखापुर में कांग्रेस नेता राम नरेश यादव के आवास पर आओ जाने बलभद्र सिंह की कुर्बानी पर आधारित संकल्प सभा पूर्व ब्लॉक प्रमुख व जिला पंचायत सदस्य श्री भगौती प्रसाद कैराती जी के अध्यक्षता में किय गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने चहलारी नरेश के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए सामूहिक रूप से शैल्यूट देकर महाराजा बलभद्र सिंह को सादर नमन किया। उक्त अवसर पर कांग्रेस नेता विनय सिंह ने कहा कि शहीद बलभद्र सिंह जी के त्याग, समर्पण व बलिदान से वर्तमान युवा पीढ़ी को प्रेरणा लेकर उन्हें निजी स्वार्थ व भय से हटकर देश व समाज में ब्याप्त चुनौतियों से निपटने के लिए लामबंद होने की जरूरत है क्योंकि आजादी हमें गर्दनों की मोल पर मिली है, न कि भय व स्वार्थ से, कांग्रेस नेता राम नरेश यादव ने कहा कि, चहलारी नरेश बलभद्र सिंह का इतिहास ही बहराइच का इतिहास है। वे 1857 की क्रांति के अग्रदूत तथा महान क्रांतिकारी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे।

सामाजिक कार्यकर्ता जगतराम चौहान ने कहा कि, जहाँ हुए बलिदान बलभद्र वह सरजमी धन्य व पावन है। आज भी ओबरी बाराबंकी में स्थापित उनकी शहादत स्थली हम सबके लिए अत्यंत प्रेरणादायी है। संचालन नंद कुमार रावत ने किया। अपने अध्यक्षीय संबोधन में श्री कैराती ने कहा कि तमाम कोशिशों के बावजूद भी वर्तमान सरकार महाराजा बलभद्र सिंह की मूर्ति, पार्क व उनके नाम से चौराहे, चहलारी रेलवे सेतु व स्टेशन आदि स्थापित न करके बल्कि एक तरह से घोर उपेक्षा कर रही है, जो बहराइच एवं बाराबंकी सहित सम्पूर्ण अवध क्षेत्र के लोग काफी क्षुब्ध व निराश हैं। तथा जल्द ही शासन प्रशासन के ध्यानाकर्षण हेतु राष्ट्रहित में सर्वदलीय अभियान चलाएंगे। इस दौरान सेनानी उत्तराधिकारी रमेश श्रीवास्तव, ओम प्रकाश श्रीवास्तव, इशारत खान, ध्रुव राज सिंह, शिवशंकर सिंह, विष्णु यादव, अवधराज पासवान, अमर सिंह वर्मा, चौधरी महेन्द्र प्रताप सिंह सहित कई लोगों ने अपने अपने विचार ब्यक्त करते हुए चहलारी नरेश के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला।

subscribe our YouTube channel

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text