अतुल्य भारत चेतना
अशोक सोनी
बहराइच। शाश्वत फाउंडेशन अहमदाबाद द्वारा किसान स्टाफ उत्तर महाविद्यालय स्वायत्तशासी संस्था में आयोजित कार्यक्रम में वृक्षारोपण द्वारा पर्यावरण संरक्षण में बेहतर योगदान देने के लिए कंचन कान्वेंट स्कूल कैसरगंज सहित अनेक संस्थाओं को सम्मानित किया गया।

यह सम्मान कॉलेज प्रबंध समिति के सचिव मेजर डॉ. एसपी सिंह द्वारा कंचन कान्वेंट स्कूल के उपनिदेशक अगम स्वरूप श्रीवास्तव को प्रदान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर राजेश्वर सिंह ने की तथा संचालन डॉ.सत्यभूषण सिंह ने किया।

इस अवसर पर डॉ.आनंद श्रीवास्तव, डॉ. धर्मेंद्र त्रिपाठी, नवरत्न सिंह,कार्यालय अधीक्षक राजवंत सिंह, विशाल सेवा संस्थान के डायरेक्टर विशाल कश्यप सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
subscribe our YouTube channel
