Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

एक के बाद एक मर्डर के खुलासे कर पूरे राज्य में नाम कमा रही हरिद्वार पुलिस

प्रेस वार्ता के दौरान एसएसपी ने रुड़की के ब्लाइंड मर्डर केस का किया खुलासा

पैसों के लेनदेन के चलते हुआ विवाद बना हत्या की वजह, केवल 130 रुपए के लिए कर दिया कत्ल

नशे के आदी अभियुक्त को भेजा जेल, इस्तेमाल किया गया चाकू भी हुआ बरामद

एसएसपी हरिद्वार “₹130 के लिए इतनी बड़ी घटना कर देना किसी भी समाज के लिए चिंताजनक है, टीम ने बढ़िया खुलासा किया है”

अतुल्य भारत चेतना
सुशांत “चारुल”

हरिद्वार। थाना कोतवाली रुड़की क्षेत्रान्तर्गत सोनाली पुलिया के पास/नीचे लहुलुहान अवस्था में एक शव होने की सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा मृतक की शिनाख्त नितिन उर्फ गुड्डू पुत्र नरेश कुमार निवासी 77 पश्चिमी अम्बर तालाब रूडकी के रूप की गई। जिसकी किसी अज्ञात द्वारा चाकुओं से गोदकर हत्या की गई थी।

उसी दिन कोतवाली मंगलौर क्षेत्र में भी एक हत्या होने पर कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा देर शाम वहां का भी मौका मुआयना किया गया था। एक ही दिन में दो-दो हत्याएं होने पर कप्तान द्वारा चुनौती को स्वीकार करते हुए धैर्य के साथ अपनी टीम पर विश्वास करते हुए अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे। जिसपर कोतवाली मंगलौर में हुए मर्डर का खुलासा घटना के कुछ दिन बाद ही हो गया था एवं रुड़की के इस मामले के लिए एसपी देहात को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे।

एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह एवं सीओ रुड़की नरेंद्र पंत द्वारा रुड़की क्षेत्र के अति व्यस्त सोनाली पुल पर इस प्रकार की सनसनीखेज़ घटना होने के प्रकरण को बेहद गंभीरता से लेते हुए 05 पुलिस टीमों का गठन कर सभी टीमों से उच्च स्तर का समन्वय बनाए रखा।

दिन रात की मेहनत एवं अनेकों सीसीटीवी फुटेज व टीमों द्वारा एकत्रित की गई जानकारी में सामने आए तथ्यों के आधार पर हत्यारोपी की शिनाख्त इस्लामनगर रुड़की निवासी साजिद के रूप में हुई जो पहले भी नाबालिक से दुष्कर्म मामले में जेल जा चुका था और बेहद शातिर व पुलिस से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदलने के साथ ही मोबाइल फोन का इस्तेमाल भी नहीं करता था।

ऐसे में इसको पकड़ना टेढ़ी खीर साबित हो रही थी तब मैन्युअल पुलिसिंग पर फोकस कर मुखबिर तंत्र को एक्टिव करते हुए हरिद्वार पुलिस टीम द्वारा दिनांक 19/05/2024 की रात कलियर दरगाह क्षेत्र से हत्यारोपी को दबोचने में सफलता हासिल करते हुए अभियुक्त की निशांदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू को घटनास्थल के पास रेत के अंदर से बरामद किया।

ये थी हत्या की वजह—

पूछताछ में पता चला कि दोनों (हत्यारोपी और मृतक) नशे के आदी हैं। लगभग एक सप्ताह पूर्व मृतक नितिन उर्फ गुड्डू ने छठवीं पास हत्यारोपी साजिद से मारपीट कर उसके ₹130 छीन लिये। इससे गुस्साये साजिद ने बदला लेने के लिए मृतक गुड्डू की तलाश शुरू कर दी। दिनांक 04/05/24 को हत्यारोपी साजिद भांग की पत्तियाँ मलने सोलानी पुल के नीचे पहुंचा तो उसे वहीं भांग पीते हुए गुड्डू मिल गया। रुपए वापस मांगने पर इन्कार करने पर दोनों में मारपीट होने लगी तो पहले से ही गुस्से से भरे हुए आरोपी साजिद ने भांग के पौंधे को काटने के लिए रखे गए चाकू से मृतक पर एक के बाद एक कई वार कर दिए और उसे मरा हुआ समझ कर मौके से भाग गया।

बेहद कम समय में वैज्ञानिक/तकनीकी साक्ष्य जुटाते हुए ब्लाइंड मर्डर केस के सफल खुलासे पर हरिद्वार रुड़की पुलिस द्वारा की गई मेहनत एवं कप्तान के कुशल निर्देशन को आमजन द्वारा सराहा गया।

हत्यारोपी का विवरण–
साजिद पुत्र अब्दुल गफ्फार निवासी इस्लामनगर रुड़की

subscribe our YouTube channel

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text