मथुरा साइट-बी के विकास कार्यों में मिल रही थीं खामियां
अतुल्य भारत चेतना
दिनेश सिंह तरकर
मथुरा। औद्यौगिक क्षेत्र मथुरा साइट-बी में चल रहे सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर उद्यमियों द्वारा लगातार यूपीसीडा में शिकायत की जा रही है, जिसको संज्ञान में लेते हुए वरिष्ठ प्रबंधक यूपीसीडा आगरा निर्माण खंड पंचम द्वारा अवर अभियंता मुकेश भाटी एवं सह प्रबंधक राजवीर सिंह द्वारा रिफाइनरी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहित अग्रवाल एवं अन्य उद्यमियों के साथ औद्यौगिक क्षेत्र मथुरा साइट-बी में चल रहे सड़क निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया गया एवं वरिष्ठ प्रबंधक श्यौदान सिंह को संयुक्त रिपोर्ट दी।

इसे भी पढ़ें (Read Also): Vidisha news; लायंस क्लब विदिशा का भव्य शपथ ग्रहण समारोह, शाश्वत शर्मा बने नए अध्यक्ष
जिसका संज्ञान लेते हुए यूपीसीडा निर्माण खंड पंचम द्वारा तत्काल प्रभाव से थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन (भारत सरकार का उपक्रम) राइट्स को कार्य पूर्ण होने तक के लिए नियुक्त किया है, जिससे वह समय-समय पर गुणवत्ता की जाँच कर यूपीसीडा को अवगत कराये। जिससे औद्यौगिक क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यो की गुणवत्ता में किसी प्रकार का समझौता न हो सके, इसके लिए रिफाइनरी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहित अग्रवाल ने सभी उद्यमियों की ओर से यूपीसीडा का आभार व्यक्त किया है।
subscribe our YouTube channel
