Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

राष्ट्रीय आय एवं योग्यता छात्रवृत्ति परीक्षा में चयनित छात्रों को किया गया सम्मानित

उच्च प्राथमिक विद्यालय मे आयोजित किया गया सम्मान समारोह

अतुल्य भारत चेतना
अशोक सोनी

कैसरगंज/बहराइच। विकासखंड के उच्च प्राथमिक विद्यालय देवलखा में राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में चयनित छात्रों का एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमे विकासखंड कैसरगंज के उच्च प्राथमिक विद्यालय देवलखा के 6 छात्रों ने अपनी प्रतिभा की चमक बिखेरी। उक्त परीक्षा परिणाम में जनपद की मेरिट लिस्ट में उच्च प्राथमिक विद्यालय देवलखा से शोभित कुमार मौर्य का 9वां स्थान, अनामिका मौर्य 21वां स्थान, कपिल मौर्य 25वां स्थान, दीपाली 36वां स्थान, पूजा कुमारी 38 वां स्थान व पीयूष कुमार मौर्य का 40वां स्थान पर चयन हुआ है ।खंड शिक्षा अधिकारी जितेंद्र बहादुर चौधरी ने विद्यालय के छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी बच्चों को सम्मानित किया एवं शुभकामनाएं दी साथ ही उनके शिक्षकों की प्रशंसा की।एआरपी महेंद्र चौधरी ने बताया कि राष्ट्रीय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले बच्चों को कक्षा 9 से कक्षा 12 तक की पढ़ाई के दौरान एक हजार प्रतिमाह की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।

शिक्षक हरवीर सिंह ने बताया कि उक्त परीक्षा में आवेदन करने वाले बच्चों के मार्गदर्शन हेतु शिक्षकों द्वारा अतिरिक्त कक्षाएं संचालित की गई, व्हाट्सएप ग्रुप पर परीक्षा की तैयारी से संबंधित शैक्षिक सामग्री का निरन्तर प्रेषण किया गया। सम्मान समारोह में खण्ड शिक्षा अधिकारी जितेन्द्र बहादुर चौधरी, एआरपी महेन्द्र कुमार चौधरी, नोडल संकुल आशीष रत्न प्रकाश श्रीवास्तव, उमा प्रसाद ,प्रधानाध्यापक महेंद्र पाल सिंह,हरवीर सिंह,नूरजहां बेगम, पुष्पा देवी, श्वेता सिंह, जितेंद्र कुमार संकुल शिक्षक फज़ील अहमद, दीनदयाल कुशवाहा एवं श्री सगीर अंसारी उपस्थित रहे।

subscribe our YouTube channel

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text