3 दिन के बाद मिला चीड़ के पेड़ में अटका शव, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल…
अतुल्य भारत चेतना
सुशांत “चारुल”
ओखलकांडा/धारी। शादी समारोह से लौटने के दौरान पहाड़ी से पैर फिसलने से खाई में गिरकर एक अधेड़ की दर्दनाक मौत हो गई। जिला मुख्यालय से 80 किमी दूर ग्राम सभा धैना गांव निवासी 56 वर्षीय मोहन सिंह देव (मोहनी का ) एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद घर की तरफ लौट रहे थे ।

इसे भी पढ़ें (Read Also): ग्राम उपका में हिंदू सम्मेलन का हुआ आयोजन
देर रात तक जब वह घर नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी तलाश की। वही धारी के उप जिलाधिकारी कृष्णनाथ गोस्वामी ने बताया कि सोमवार सुबह 10 बजे उनका शव बास्कोटी से दो मोड़ ऊपर (पलडा) के चट्टान से ऊपर के रास्ते पर नीचे खाई में चीड़ के पेड़ की जड़ में अटका मिला। एसडीएम धारी कृष्णनाथ गोस्वामी ने बताया कि मौके पर पटवारी को भेजा गया। वहीं कुकना के पूर्व ग्राम प्रधान और सामाजिक कार्यकर्ता मदन सिंह नौलिया ने सरकार से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है ।
subscribe aur YouTube channel

