अतुल्य भारत चेतना
सूरज गुप्ता
सिद्धार्थ नगर। जिले के वन विभाग की परिवर्तन दल को प्रतिबंधित पंछियों के साथ एक शिकारी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है जबकि एक अन्य शिकारी मौके से फरार हो गया। पकड़ा गया शिकारी वकील विषकोहर के अहिरवन डीह का निवासी है जबकि फरार शिकारी पकड़े गए शिकारी वकील का शकील आ भाई बताया जा रहा है ।

इसे भी पढ़ें (Read Also): कलेक्टर नम्रता जैन ने किया जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण
मीडिया को दिए अपने बयान में डीएफओ पुष्प कुमार के ने बताया कि वन दरोगा निखिल कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में वन दरोगा देवेश मिश्रा व क्षेत्र सहायक मो0 वारिश के साथ अन्य सहयोगी कर्मचारियों के साथ मिली सूचना के मुताबिक उस घर मे छापेमारी कर लगभग 50 की संख्या में प्रतिबंधित पंछी पटेरा व वगुला बरामद किया गया साथ ही एक शिकारी को गिरफ्तार किया गया जबकि एक फरार हो गया जिसको जल्द ही पकड़ लिया जाएगा । गिरफ्तार शिकारी के खिलाफ वन जीव संरक्ष्ण अधिनियम की तहत आगे की कार्यवाही की जा रही है ।
subscribe aur YouTube channel

