अतुल्य भारत चेतना
पूरन सिंह रघुवंशी
नटेरन/विदिशा। श्री मनोकामना पूर्ण हनुमान मंदिर नटेरन पर मंगलवार चैत्र नवरात्र एवं नव वर्ष के पावन पर्व पर सुंदरकांड पाठ का आयोजन रखा गया।

इसे भी पढ़ें (Read Also): Chhindwara news; पार्श्वनाथ जिनालय में हुई तत्वार्थसूत्र की परीक्षा
जिसमे पंडित घनश्याम शर्मा ,रामप्रकाश शर्मा ,रामेश्वर प्रसाद शर्मा ढोलक वादक अरविंद त्रिपाठी सहित अन्य कलाकारों द्वारा सुमधुर संगीतमय सुंदरकांड का पाठ किया गया
इसके उपरांत भव्य आरती एवम प्रसादी वितरण की गई
एवं घनश्याम शर्मा दर्शन देव शंकर महादेव एवं डोरी डार दो महल चढ़ आवै रसिया
भजन,ठुमरी,होली की एक से बडकर एक संगीतमय प्रस्तुति दी गई !
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सचिन तिवारी जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि यशपाल रघुवंशी आनंद श्रीवास्तव अंचल लोधी भारत सिंह, नीलेश रघुवंशी, अखलेश ठाकुर सहित बड़ी संख्या श्रद्धालु उपस्थित थे।
subscribe aur YouTube channel


