तीन घंटे की मशक्कत के बाद भी आग पर नहीं पाया जा सका काबू, 15 फायर टेंडर हुए खाली
काशीपुर के महुआखेड़ा गंज क्षेत्र में स्थित फैब्रिक तैयार करने वाली डेकोर पैंटिंग टूल्स प्राइवेट लिमिटेड फैक्टरी में बुधवार दोपहर अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी भयावह थी कि फैक्टरी की दीवारों में दरारें आ गईं और पूरा भवन गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गया। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार इस हादसे में एक करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है।
इसे भी पढ़ें (Read Also): MP NEWS; चमत्कारिक श्री हनुमान मंदिर संस्थान (हनुमान लोक) जामसांवली का प्रबंध कार्यकारिणी का निर्वाचन निर्विरोध सम्पन्न
बताया गया कि बुधवार दोपहर करीब 1:15 बजे फैक्टरी में अचानक आग भड़क उठी। संयोगवश उस समय फैक्टरी में कार्यरत लगभग 25 पुरुष व महिला कर्मचारी लंच के लिए बाहर गए हुए थे, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। फैक्टरी के बाहर धुआं उठता देख गार्ड ने अंदर जाकर स्थिति देखी, लेकिन महज पांच मिनट में ही आग ने विकराल रूप ले लिया। इसके बाद तुरंत फैक्टरी प्रबंधन और आसपास के लोगों को सूचना दी गई।
आग की लपटें और धुएं का गुबार इतना तेज था कि आसपास के क्षेत्र में दहशत फैल गई। बड़ी संख्या में लोग फैक्टरी के बाहर जमा हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया गया। करीब एक घंटे के भीतर काशीपुर से फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची, लेकिन आग की तीव्रता के कारण दमकलकर्मी फैक्टरी के अंदर प्रवेश नहीं कर सके।
दमकल विभाग की तीन फायर गाड़ियों ने बाहर से ही आग बुझाने का प्रयास शुरू किया, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए आसपास की फैक्टरियों से भी फायर टेंडर मंगवाए गए। शाम करीब पांच बजे तक लगभग 15 फायर टेंडर खाली हो चुके थे, फिर भी आग पूरी तरह नियंत्रित नहीं हो सकी। शाम के बाद भी दमकलकर्मी लगातार आग बुझाने के प्रयास में जुटे रहे।
कंपनी के एचआर मैनेजर विजय कश्यप ने बताया कि आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई भी कर्मचारी हताहत नहीं हुआ। हालांकि आग से फैक्टरी में रखा कच्चा माल, मशीनें और भवन को भारी नुकसान पहुंचा है।
फिलहाल पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है। आग बुझने के बाद ही नुकसान का सही आकलन और आग लगने के कारणों की जांच की जा सकेगी।

