Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

25 जनवरी को विशाल हिन्दू सभा का होगा आयोजन

25 जनवरी को विशाल हिन्दू सभा का होगा आयोजन

संवाददाता मनमोहन गुप्ता भरतपुर

डीग – डीग जिले के कस्बा जनुथर में विशाल हिंदू सभा का आयोजन, 25 जनवरी को भूतेश्वर मंदिर पर विराट हिंदू सम्मेलन का सर्वसम्मति से निर्णय

जनुथर के पूर्व प्राचार्य श्याम पाराशर की अध्यक्षता में जनुथर स्थित जैन धर्मशाला में एक विशाल हिंदू सभा का आयोजन किया गया। सभा में जनुथर मंडल के गांव गारौली, आँखोली, दांतलोठी, गुलेना, नाहरौली और नगला जनुथर से बड़ी संख्या में प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

बैठक में सर्वसम्मति से 25 जनवरी को भूतेश्वर मंदिर परिसर में विराट हिंदू सम्मेलन आयोजित करने का प्रस्ताव पारित किया गया। सभा में भगत सिंह चौधरी, गोविंद वासवाल, सुनील राना, ओमप्रकाश जांगिड़, विवेक चौधरी, गोवर्धन दर्जी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

सभा में उपाध्यक्ष चंद्रभान गुप्ता, कोषाध्यक्ष गोखलेश खंडेलवाल, सचिव विपिन खंडेलवाल, समिति संरक्षक चुरामन तेवतिया सहित लगभग 40 सदस्य एवं मातृशक्तियों की सक्रिय भागीदारी रहेगी!

Author Photo

मनमोहन गुप्ता

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text