Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

अनक्लेम्ड बैंक खातों के सुगम और त्वरित निपटान हेतु वित्त मंत्रालय भारत सरकार द्वारा चलाया जा रहा है अभियान

शहडोल – आपकी पूंजी आपका अधिकार है। भारत सरकार द्वारा ऐसे बैंक खाते जो विगत दस वर्षों से संचालित नहीं हो रहे हैं उन खातों में जमा राशि संबंधित हितग्राही को वापस करने हेतु वित्त मंत्रालय भारत सरकार के वित्तीय सेवाएं विभाग द्वारा अभियान चलाकर निराकरण किया जा रहा है। कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में आयोजित शिविर में कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने कहा कि विभिन्न बैंकों में विभिन्न विभागों से संबंधित बैंक खाते अनक्लेम्ड हैं। संबंधित अधिकारी बैंको से संपर्क कर निर्धारित प्रक्रिया पूरी करते हुए इस अनक्लेम्ड राशि को प्राप्त करने के लिए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। बैठक में बताया गया कि ग्राम पंचायतों सहित कई अन्य विभागों की राशि बैंक खातों में अनक्लेम्ड पड़ी हुई हैं।  

अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री अमित चौरसिया द्वारा बताया गया कि बैंको में संचालित ऐसे बचत खाते जिनमें विगत 10 वर्षों से ऑपरेशन नहीं हुए हैं उन खातों की राशि रिजर्व बैंक द्वारा सुरक्षित कर ली जाती है। जिले में विभिन्न बैंक शाखाओं में व्यक्तिगत एवं शासकीय विभागों एवं अन्य संस्थानों के खातों में अन्क्लेम्ड राशि डेफ फंड में पड़ी हुई है। खाता धारक आवश्यक प्रमाण एवं केवायसी दस्तावेजों के साथ संबंधित बैंक शाखाओं में संपर्क कर इस राशि पर अपना क्लेम कर सकते हैं। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री शिवम प्रजापति, विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा विभिन्न बैंकों के समन्वयक अधिकारी उपस्थित थे।

Author Photo

अनिल पाण्डेय

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text