Breaking
Sat. Jan 10th, 2026

केवल 10 सेकंड बजाएंगे डीजे शाहगंज मार्केट के म्यूजिक सिस्टम बिक्री करने वाले दुकानदार: तेज आवाज में गाने बजाने से आसपास के लोगों को हो रही थी दिक्कत:

*प्रयागराज*

केवल 10 सेकंड बजाएंगे डीजे शाहगंज मार्केट के म्यूजिक सिस्टम बिक्री करने वाले दुकानदार:

तेज आवाज में गाने बजाने से आसपास के लोगों को हो रही थी दिक्कत:

संवाददाता आमिर मिर्ज़ा 

प्रयागराज शहर की विख्यात शाहगंज इलेक्ट्रिकल इलेक्ट्रॉनिक मार्केट म्यूजिक सिस्टम भारी संख्या में बिकते हैं, शाहगंज मार्केट में ईयर फोन बड से लेकर शादी विवाह और आर्केस्ट्रा पार्टी आदि के लिए हैवी म्यूजिक सिस्टम की भरमार है। मार्केट में म्यूजिक सिस्टम बेचने वाले कुछ दुकानदारों के विरुद्ध व्यापार मंडल अध्यक्ष अनिमेष अग्रवाल को लगातार शिकायत दी जा रही थी की कुछ दुकानदार बेवजह और हर समय ऊंची आवाज में ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए और आपस में कंपटीशन लड़ने की दृष्टि से म्यूजिक सिस्टम तेज आवाज में बजाते हैं। ऐसे मे नौकरी पेशा क्षेत्र निवासीयों बुजुर्ग बीमार और विद्यार्थियों को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। अध्यक्ष अनिवेश अग्रवाल द्वारा कई बार विनम्रता पूर्वक दुकानदारों को अनुरोध किया गया, लेकिन ना मानने की दशा में व्यापार मंडल ने पुलिस कंप्लेंट दर्ज करवाई जिस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए कई दुकानदारों को थाने पर बुलाया, इस पर दुकानदारों के अनुरोध पर व्यापार मंडल कार्यालय पर एक विस्तृत बैठक आहूत कर अध्यक्ष के समक्ष सभी नें एक स्वर मे मात्र 10 सेकंड वो भी ग्राहक को टेस्टिंग कराते वक़्त म्यूजिक सिस्टम बज़ाने की और वाइब्रेशन ना बज़ाने की सामूहिक सुझाव दिया, जिसे अनिमेष अग्रवाल द्वारा स्वीकार किया गया। सभी के विरुद्ध पुलिस कार्यवाही रोकते हुए थाना को समाधान की सूचना दी गई।

सभी दुकानदार अब लिमिट मे आ गए है। व्यापार मंडल के हस्तक्षेप से जटिल समस्या का समाधान मार्केट मे बेवजह के ध्वनि प्रदूषण से शांति व्याप्त है।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text