अतुल्य भारत चेतना संवाददाता खुमेश यादव
इसे भी पढ़ें (Read Also): कांग्रेसजनों के बीच शाल भेंटकर सम्मानित हुए धनंजय राय
नारायणपुर 18 दिसंबर 2025// 17 दिसंबर को माननीया श्रीमती किरण चतुर्वेदी प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोंडागांव के मार्गदर्शन एवं निर्देशानुसार कुमारी प्रतिभा मरकाम मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नारायणपुर एवं श्रीमती सौम्या राय प्रधान मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड नारायणपुर व चंद्रप्रकाश कश्यप रिटेनर अधिवक्ता के द्वारा उपजेल नारायणपुर का निरीक्षण किया गया।
इस निरीक्षण का उद्देश्य बंदियों को उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं, स्वास्थ्य, सुरक्षा तथा विधिक सहायता व्यवस्था की वास्तविक स्थिति का आकलन करना था।
निरीक्षण के दौरान न्यायिक अधिकारियों के द्वारा जेल परिसर का भ्रमण कर बंदियों की स्थिति, भोजन, चिकित्सा सुविधा, स्वच्छता व्यवस्था, आवासिय स्थिति तथा सुरक्षा व्यवस्था एवं उनके लिए उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं, बंदियों की विधिक आवश्यकताओं, एवं उनके प्रकरणों की स्थिति की जानकारी ली गई। उन्होंने जेल अधीक्षक को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि सभी बंदियों को न्याय तक सहज पहुंच उपलब्ध हो तथा किसी भी प्रकार की विधिक सहायता की आवश्यकता होने पर तत्काल जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव या तालुका विधिक सेवा समिति नारायणपुर से संपर्क स्थापित किया जाए। कई बंदियों ने व्यक्तिगत रूप से मुलाकत कर अपनी समस्याएं साझा की कुछ मामलों में मौके पर ही आवश्यक निर्देश देते हुए शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया।
साथ ही मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के द्वारा उपस्थित बंदियों को बंदियों के कानूनी अधिकार के संबंध में जानकारी दी गई एवं जिन बंदियों के प्रकरणों में पैरवी करने हेतु अधिवक्ता नहीं होने की स्थिति में उन्हें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कि ओर से निःशुल्क विधिक सहायता के माध्यम से निःशुल्क अधिवक्ता प्रदाय करने के संबंध में जानकारी दी गई।
इस अवसर पर श्री संजय नायक उप जेल अधीक्षक एवं अधिकार मित्र घासी राम नेताम, प्रतिमा दोदी, फुलेश्वरी सलाम नारायणपुर व जेल के समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

