Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चंद्र की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई अन्नपूर्णा भवन निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक

मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चंद्र की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई अन्नपूर्णा भवन निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक

सूरज कुमार तिवारी

संवाददाता बहराइच

बहराइच 10 दिसम्बर दिन बुधवार। कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार की देर षाम मुख्य विकास अधिकारी मुकेष चन्द्र की अध्यक्षता में अन्नपूर्णा भवन निर्माण कार्य की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान सीडीओ द्वारा निर्देष दिये गये कि वित्तीय वर्ष 2023-24 व 2024-25 अन्तर्गत ऐस माडल षाप जो हस्तांतरित नही हुए है उन्हें जल्द हस्तांरित कराये जाने के निर्देष दिये गये। बीडीओ चित्तौरा द्वारा अवगत कराया गया कि ग्राम पंचायत डुहरू के स्थान पर ग्राम पंचायत धरसवां में अन्नपूर्णा भवन निर्माण कार्य करा लिया जायेगा। जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि जनपद में विभागीय बजट से 17 अन्नपूर्णा भवनों का निर्माण कार्य कराया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत एवं नगर क्षेत्रों में स्थानीय निकाय को कार्यदायी संस्था के रूप में नामित किया गया है। जबकि विकास खण्ड महसी में विभागीय बजट हेतु नई ग्राम पंचायत का चिन्हांकन किया जायेगा ।

सीडीओ श्री चन्द्र ने निर्देश दिया कि जहां कहीं विवाद के कारण के अन्नपूर्णा भवनों का निर्माण कार्य अनारम्भ की स्थिति में ऐसे स्थानों के लिए सम्बन्धित एसडीएम व बीडीओ को विवाद के समाधान हेतु पत्र प्रेषित कराया जाय ताकि अनारम्भ की स्थिति समाप्त हो सके। उन्होनें निर्देश दिया कि निलम्बित दुकाने के सम्बन्ध में अन्तिम निर्णय की कार्यवाही एक पक्ष के भीतर पूरी की जाय। सीडीओ ने निर्देष दिया कि ग्रामीण व नगरीय क्षेत्र में ग्राम पंचायत व स्थानीय निकायों का बैंक खाता व आईएफसी कोड षीघ्र उपलब्ध कराया जाय। जिससे अन्नपूर्णा भवन निर्माण कार्य तेजी से कराया जा सके। इस अवसर पर डीपीआरओ सूर्यभान सिंह, डीसी मनरेगा रवि पाण्डेय, जिला पूर्ति अधिकारी नरेन्द्र तिवारी, ईओ न.पा.परि. बहराइच उप जिलाधिकारी, पूर्ति निरीक्षक व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

:ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः

Author Photo

सूरज तिवारी

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text