*जैसलमेर।(सी आर देवपाल जैसलमेर)।*
इसे भी पढ़ें (Read Also): पुत्र ही निकला पिता का क़ातिल,बरमंडल के घर में मिले बुजुर्ग के शव के मामले में किया सरदारपुर पुलिस ने पर्दाफाश
ओलाम फूड इंग्रेडिएंट्स के सहयोग से चाइल्ड फंड इंडिया और एसबीआई द्वारा संचालित क्रिसिल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार को ग्राम कोड़ियासर में वित्तीय साक्षरता कैंप का आयोजन किया गया जिसमें क्रिसिल फाउंडेशन के फील्ड कॉर्डिनेटर आसुराम और भीमाराम उपस्थित रहे फील्ड कॉर्डिनेटर आसू राम ने युवा समूह के सदस्यों को विभिन्न जानकारी दी गई प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना सुकन्या समृद्धि योजना अटल पेंशन योजना बचत खाता जनधन खाता चालू खाता फिक्स्ड डिपोजिट खाता एफडी रिकरिंग डिपोजिट खाता पब्लिक प्रोवाइडेड फंड आदि खातों के बारे में जानकारी दी गई इसके अलावा ऑनलाइन कॉलिंग फ्रोड ओटीपी द्वारा स्कैम विभिन्न लिंक द्वारा स्कैम की जानकारी दी गई इसके साथ साथ विभिन्न बैंकिंग के क्षेत्र में ग्राहकों को वित्तीय साक्षरता के लिए नवाचारों की जानकारी दी गई

