जैसलमेर।(सी आर देवपाल जैसलमेर)। संभली ट्रस्ट द्वारा आयोजित कैपेसिटी बिल्डिंग ट्रेनिंग प्रोग्राम के विशेष कार्यक्रम में आज जैसलमेर के महारावल चैतन्यराज सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। यह कार्यक्रम महिंद्रा हॉलीडेज़ एंड रिज़ॉर्ट्स इंडिया लिमिटेड के सहयोग से चल रहे एम्पावरमेंट सेंटर पहल के अंतर्गत आयोजित किया गया।इस अवसर पर लगभग 180 महिलाएँ और किशोरियाँ, संभली ट्रस्ट के जैसलमेर स्थित सात महिला सशक्तिकरण एवं वोकेशनल प्रशिक्षण केंद्रों से सहभागी बनीं। कार्यक्रम का आयोजन हिंगलाज माता जी मंदिर गड़ीसर झील परिसर में सम्पन्न हुआ।महारावल चैतन्यराज सिंह ने ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं द्वारा दिखाए जा रहे साहस कौशल और नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि समाज में वास्तविक परिवर्तन की शक्ति महिलाओं में निहित है। उन्होंने अपनी परिवार की मजबूत महिलाओं का उल्लेख करते हुए भरोसा दिलाया कि वे तथा उनकी संस्था महिलाओं के सशक्तिकरण से जुड़े ऐसे प्रयासों को हरसंभव समर्थन प्रदान करेंगे।
इसे भी पढ़ें (Read Also): समाजवादी पार्टी मथुरा की जिला कार्यकारिणी घोषित
संभली ट्रस्ट जिसे संयुक्त राष्ट्र ECOSOC द्वारा मान्यता प्राप्त है पिछले 17 वर्षों से राजस्थान में सामाजिक सशक्तिकरण की दिशा में कार्य कर रहा है।ट्रस्ट जैसलमेर में पिछले तीन वर्षों से सक्रिय रूप से महिलाओं किशोरियों और बच्चों के साथ कार्य कर रहा है। जिले में 57 प्राथमिक शिक्षा केंद्र के माध्यम से बच्चों को बुनियादी शिक्षा प्रदान की जा रही है जबकि 7 वोकेशनल प्रशिक्षण केंद्र महिलाओं को सिलाई कढ़ाई कौशल विकास और आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रशिक्षण दे रहे हैं।कार्यक्रम में रेणु कंवर भोम सिंह भाटी तेजूदन भोजराज सिंह राठौड़ गंगा तथा संभली कार्यक्रम कार्यालय जैसलमेर की संपूर्ण टीम उपस्थित रही।संभली ट्रस्ट के संस्थापक गोविंद सिंह राठौड़ ने महारावल चैतन्यराज सिंह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनका आशीर्वाद और मार्गदर्शन महिलाओं लड़कियों और बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने के मिशन को और सशक्त करेगा। उन्होंने सभी प्रतिभागियों और टीम सदस्यों को धन्यवाद देते हुए कहा कि सामूहिक प्रयासों से ही बड़ा परिवर्तन संभव है।

