अतुल्य भारत चेतना
मेहरबान अली कैरानवी
कैराना । दरगाह मखदूम साहब की दरगाह पर आगमी 5 से 7 नवम्बर तक सालाना उर्स मुबारक मनाया जाएगा। तीन दिवसीय उर्स में कुरानख्वानी,गिलाफ शरीफ, चादरपोशी, नातिया मुशायरा, महफिल-ए-समा, गुस्ल शरीफ, तबर्रुकात की तकसीम और इख्तितामी दुआ की रस्में अदा की जाएंगी।कार्यक्रम की सरपरस्ती मखदूम शाह निसार अहमद उस्मानी अलजलाली द्वारा की जाएगी। आयोजन समिति ने अकीदतमंदों से बड़ी संख्या में शरीक होने की अपील की है।
इसे भी पढ़ें (Read Also): एनीमिया मुक्त राजस्थान कार्यक्रम अंतर्गत शक्ति दिवस का आयोजन आज
