अतुल्य भारत चेतना
नीरज गुप्ता
शिवपुरी। आवश्यक रखरखाव का कार्य किए जाने हेतु 33 के.व्ही. परिच्छा (भटनावर) फीडर से संबंधित समस्त क्षेत्रों में 18 दिसम्बर को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा। प्रातः 11 बजे से शाम 5 बजे तक 33 के.व्ही. परिच्छा (भटनावर) फीडर के बंद रहने से 33/11 के.व्ही.परिच्छा, राठखेड़ा एवं छर्च उपकेन्द्र से जुड़े समस्त क्षेत्र एवं उच्चदाव उपभोक्ता क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।
इसे भी पढ़ें (Read Also): Vidisha news; ग्राम के मुख्य मार्ग की बदहाल स्थिति पर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

