Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

सांसद हेमा मालिनी ने किया डॉ. अर्चना प्रिय आर्य को सम्मानित

संस्कृति व संस्कारों से जोड़ रहा है संस्कार जागृति मिशन : हेमा मालिनी

अतुल्य भारत चेतना
दिनेश सिंह तरकर

मथुरा। प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री एवं सांसद हेमा मालिनी ने भारतीय सनातन वैदिक संस्कृति, संस्कार व संस्कृत भाषा के प्रचार प्रसार का कार्य कर रहीं संस्कार जागृति मिशन की अध्यक्ष प्रोफ़ेसर डॉ. अर्चना प्रिय आर्य को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सांसद द्वारा दिए गए प्रशस्ति पत्र में कहा गया है कि डॉ. अर्चना प्रिय द्वारा चलाए जा रहे संगठन “संस्कार जागृति मिशन” के संस्कार विहीन होते समाज में पुनः संस्कारों की प्रतिस्थापना का प्रयास भी सराहनीय है। इनके द्वारा किए गए कार्य समाज व राष्ट्र के प्रति आपकी उत्कृष्ट समर्पण कार्य दक्षता एवं सनातन वैदिक ज्ञान को प्रदर्शित करता है। मथुरा जनपद की सांसद होने के नाते मैं आपके सनातन वैदिक संस्कृति के प्रति किए जा कार्यों की सराहना करती हूं तथा यह आशा करती हूं कि आप इसी तरह अपनी संस्कृति, संस्कार और संस्कृत भाषा के लिए शतत प्रयासरत रहेंगी। डॉ. अर्चना प्रिय आर्य ने सांसद हेमा मालिनी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मान आगे और उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करेगा। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि जनार्दन शर्मा, भानुप्रताप सिंह, डॉ. विवेक प्रिय आर्य आदि मौजूद रहे। बता दें कि शहर की ताराधाम कॉलोनी निवासी डॉ. अर्चना प्रिय आर्य मेरठ के कनोहर लाल स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर व संस्कृत विभाग की अध्यक्षा हैं। इसके अलावा वह भारतीय संस्कृति और संस्कारों को पुनःस्थापित करने के लिए कार्य कर रही संस्था संस्कार जागृति मिशन की अध्यक्ष तथा आर्य समाज तथा सनातन धर्म की वरिष्ठ प्रचारिका भी हैं। पूर्व में भी उनको विभिन्न सम्मानों से नवाजा जा चुका है।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text