Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

गौशाला सिरसहवा विकासखण्ड/परसरामपुर का हुआ निरीक्षण

अतुल्य भारत चेतना
अंशु श्रीवास्तव

परसरामपुर बस्ती। हसील हरैया, विकास खण्ड – परसरामपुर के सिरसहवा गौशाला का निरिक्षण किया तथा निरिक्षण के समय गौशाला की साफ- सफाई पर विशेष ध्यान दिया जो संतोषजनक पाया उस समय गौशाला मे 56 गोवंश सरंक्षित किया गया था और जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने निर्देशित किया कि पशु गणना राजिस्टर मे प्रतिदिन का लेखा जोखा अवश्य रुप से किया जाय।
सब खास बात यह रही की गौशाला के चारो तरफ चाहरदीवारी पाई जिससे गोवंश उसी के अंदर सुरक्षित रहते है
परसरामपुर विकासखण्ड के खण्ड विकास अधिकारी विनोद सिंह ने अवगत कराया कि अब तक कुल सात गौशाला है जिस हर प्रकार से उसका विकास करके सुनियोजित करने का प्रयास किया जा रहा है उन्होने बताया कि स्थानीय क्षेत्रवासियों, भट्टा व्यवसायी लोगो व नागरिकों से निवेदन करके अब तक कुल 68000 ईटे प्राप्त की जा चुकी है जिसमे 16000 ईट को बिछाने का कार्य श्रमदान से कराया जा चुका है

जिससे गौशाला को कीचड़ मुक्त किया जा सका है यही नही इसके पर्यवेक्षण के लिऐ दो दिवस मंगलवार व शुक्रवार अधिकारी नामित किऐ गए हज जो मौके पर पहुंच कर साफ सफाई , गोवंश के आहार का समुचित निरीक्षण कर उपलब्ध करवाते है
जिससे जिलाधिकारी बस्ती ने खण्ड विकास अधिकारी की जम सरंहना की। इसी के साथ साथ मिश्रौलिया धीश मे बने एकीकृत ठोस अपशिष्ट केन्द्र {R.C.C}का निरीक्षण किया इस मौके पर एडीओ पचांयत, सचिव, अजीत सिंह व अन्य अधिकारी गण व उपस्थित रहे।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text