Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

आजमगढ़ बिलरियागंज पुलिस ने चोरी के 6 मोबाइल के साथ तीन शातिर चोरों को किया गिरफ्तार

अतुल्य भारत चेतना
साहिल उपाध्याय

आजमगढ़। जनपद के बिलरियागंज थाना पर दिनांक 04.08.2024 रविवार को सरोज पुत्र अब्दुल कयूम ग्राम डुमरिया थाना अहमदाबाद वैद जिला कटिहार (बिहार) हाल पता कासिमगंज कस्बा व थाना बिलरियागंज आजमगढ़ द्वारा खुद की मोबाइल फोन VIVO V02 करीब 10 से 15 दिन पूर्व रात्रि में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चुरा ले जाने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया गया थाना पुलिस द्वारा विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना शुरू की गई दिनांक 04.08.2024 रविवार को विद्रेस यादव पुत्र स्वर्गीय भगवान दास ग्राम माधनापार मोड (उसरापार) थाना बिलैयागंज आजमगढ़ द्वारा खुद की मोबाइल इंफिनिक्स खुद की दुकान से 10 से 12 दिन पूर्व अज्ञात व्यक्ति द्वारा चुरा ले जाने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया गया उक्त मामले में भी विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया दिनांक 05.08.20 24 सोमवार को ललिता पुत्री सुधीराम सा0 बिलरियागंज देहात थाना बिलरियागंज द्वारा खुद की मोबाइल फोन सैमसंग जो कुछ दिन पूर्व रात्रि में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चुरा ले जाने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया गया उक्त मामले में भी विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मुकदमा पंजी करते हुए जांच पड़ताल शुरू की गई। दिनांक 05.08.2024 को उपरोक्त चोरी हुई मोबाइल की IMEI से मिलान करते हुए बरामद की गई जिसमें तीन लोगों का नाम प्रकाश में आया
1 गोरख प्रसाद उर्फ गौरव पुत्र नागेंद्र प्रसाद निवासी कान्दू टोला बाजार खास थाना बिलरियागंज
2 रब्बानी पुत्र फिरोज निवासी मोहल्ला अयूब नगर बिलरियागंज
3 हाशिम निवासी अलाउद्दीनपट्टी थाना बिलरियागंज को दिनांक 05.08.2024 को उप निरीक्षक योगेंद्र प्रसाद मयहमराह तथा उपनिरीक्षक लवकुश कुमार माया मयहमराह उपनिरीक्षक अक्षय दीप सिंह मयहमराह विवेचना से प्रकाश में आए तीनों अभियुक्तों को चोरी की 6 मोबाइल के साथ बघैला से मदनापार जाने वाले नहर रोड पर समाधि के पास से गिरफ्तार कर लिया गया गिरफ्तार अभियुक्ततो ने पूछताछ में बताया कि मोबाइल हम लोग मिलकर कस्बा कासिमगंज और मदनापार के आस पास के पास से कई मोबाईल चुराए थे अन्य 3 मोबाइल के बारे में पूछने पर बताएं कि कस्बा बिलरियागंज वह आसपास से कई मोबाइल चोरी किए हैं याद नहीं है कि और मोबाइल को कहां से चुराए थे गिरफ्तार अभियुक्त का विभिन्न धाराओं के अंतर्गत चालान माननीय न्यायालय किया गया।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text