Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

जिला उद्यान अधिकारी को राज्य सूचना आयोग ने फिर भेजा नोटिस

अतुल्य भारत चेतना
अनिल खटीक

जिला उद्यान अधिकारी को सूचना न देने पर नोटिस

जिला उद्यान अधिकारी ने आरटीआई का उल्लंघन व राज्य सूचना आयुक्त के आदेशों की अवहेलना की

अपीलकर्ता को सही समय पर सूचना न देने और आयोग के निर्देशो का उल्लंघन करने पर राज्य सूचना आयोग ने दूसरी बार भेजा नोटिस

हमीरपुर जिला उद्यान अधिकारी ने दिखाई लापरवाही, राज्य सूचना आयोग ने दूसरी बार दिया नोटिस

हमीरपुर। आरटीआई के तहत मांगी गई सूचना का जबाव जन सूचना अधिकारी जिला उद्यान अधिकारी ने जबाव देना उचित नहीं समझा। और आरटीआई के उल्लंघन और आयोग के आदेशों का पालन न करने पर जिला उद्यान अधिकारी को राज्य सूचना आयोग ने दूसरी बार नोटिस दिया है। जिसकी सुनवाई 7 अगस्त को है। राठ क्षेत्र के औड़ेरा गांव निवासी शिकायतकर्ता रामसिंह राजपूत ने बताया कि जन सूचना अधिकारी जिला उद्यान अधिकारी हमीरपुर से 17 अप्रैल 2023 को दो बिंदुओं की सूचना चाही गई थी। जिसमे जनहित में शासन द्वारा चलाई जा रही विकास योजनाओं और अभिलेखों से संबंधित सूचना चाही गई थी। लेकिन निर्धारित समय बीत जाने के बाद भी जन सूचना अधिकारी जिला उद्यान अधिकारी ने कोई सूचना उपलब्ध नहीं कराई। और इसी संदर्भ में शिकायतकर्ता ने पुनः शुल्क अदा करते हुए 15 मई 2023 को सूचना मांगी। जिस पर जन सूचना अधिकारी ने 31 मई 2023 को जो सूचना उपलब्ध कराई गई है। वह कतई संतोषजनक नही थी। अपीलार्थी ने बताया कि जन सूचना अधिकारी जिला उद्यान अधिकारी द्वारा दी गई भ्रामक सूचना के संदर्भ में 27 जून 2023 को पुनः सूचना मांगी गई लेकिन जिला उद्यान अधिकारी हमीरपुर ने कोई जबाव नहीं दिया। जबकि अपीलार्थी ने 27 मई 2023 को प्रथम अपीलीय अधिकारी/उपनिदेशक उद्यान चित्रकूट धाम मंडल बांदा से की थी। लेकिन इसके बावजूद कोई जबाव नहीं दिया गया। जिस पर अपीलार्थी ने दो अगस्त 2023 को राज्य सूचना आयोग लखनऊ को द्वितीय अपील कर जन सूचना अधिकारी जिला उद्यान अधिकारी के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई करते हुए मांगी गई दो बिंदुओं की सूचना उपलब्ध कराने की मांग की थी। अपीलकर्ता की अपील का संज्ञान लेते हुए राज्य सूचना आयोग ने जन सूचना अधिकारी को नोटिस देकर 07 मई 2024 को सुनवाई की गई थी। और राज्य सूचना आयुक्त ने सख्त निर्देश देते हुए 15 दिन के अंदर अपीलकर्ता को मांगी गई सूचना का सही सही जबाव देने के निर्देश दिए थे। लेकिन जन सूचना अधिकारी जिला उद्यान अधिकारी हमीरपुर ने आरटीआई का उल्लंघन करते हुए राज्य सूचना आयोग के निर्देशो की अवहेलना की है। जिस पर राज्य सूचना आयोग ने पुनः नोटिस भेजकर 07 अगस्त को सुनवाई की तारीख निश्चित की है। इस पर आयोग द्वारा निर्देशो के उल्लंघन मामले में आयोग जन सूचना अधिकारी के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई कर सकता हैं।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text