Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

कावड़ यात्रा के दौरान रास्तों में पड़ने वाले समस्त सीएचसी पीएससी को क्रियाशील रखा जाय – सीएमओं

अतुल्य भारत चेतना
अंशु श्रीवास्तव

बस्ती। श्रावण माह में कावड़ यात्रा कार्यक्रम को देखते हुए मंडलाायुक्त अखिलेश सिंह एवं आईजी आर.के. भारद्वाज ने बस से व्यवस्था में लगे अधिकारियों के साथ भदेश्वरनाथ मंदिर से राष्ट्रीय राजमार्ग 28 पर जिले की सीमा घघौआ तक जाकर मार्ग का निरीक्षण किया। उन्होंने स्थान-स्थान पर पेड़ों की छटाइ, बिजली के ढीले तारों को सही करने, सड़क को गड्ढा मुक्त करने एवं समुचित प्रकाश की व्यवस्था कराने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है। उन्होंने कहा कि सभी कार्य समय से पूरे कर लिए जाएं। इसके मद्देनजर होटल, धर्मशाला आदि की नियमित चेकिंग पुलिस विभाग द्वारा की जाए। सुरक्षा की दृष्टिकोण से मजिस्ट्रेट तथा पुलिस अधिकारियों की फोर्स के साथ ड्यूटी लगाई जाए निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्थान-स्थान पर पड़े कूड़ा हटवाने का निर्देश दिया है। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे सड़क की पटरी पर कहीं भी बिल्डिंग मटीरियल बालू , मोरंग, गिट्टी ना रखा जाए। उन्होंने स्थान-स्थान पर सड़क के किनारे अतिक्रमण हटाने का भी निर्देश दिया। उन्होंने यह भी निर्देश दिया है कि सड़क के किनारे कोई भी गाड़ी पार्क ना हो ताकि आवागमन को सुचारू रूप से संचालित किया जा सके। उन्होने सीएमओ को निर्देशित किया कि कावड़ यात्रा के दौरान रास्तों में पड़ने वाले समस्त सीएचसी/पीएससी को क्रियाशील रखा जाय तथा आवश्यकतानुसार स्टाफ की ड्यिूटी लगा दिया जाय। उन्होेने सभी होटल, ढाबा एवं दुकानों के संचालको से अपील किया है कि इस दौरान अग्निशमन यंत्र अवश्य रखें तथा समस्त सामग्रियों की रेटलिस्ट लिखकर चस्पा कर दें, जिससे आने-जाने वाले कावड़ यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा ना हों निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक कृष्ण गोपाल चौधरी, एडीएम प्रतिपाल चौहान, सीएमओ डा. आर.एस. दुबे, अपर पुसिल अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत विजय वर्मा, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना निदेशक, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट शाहिद अहमद, उप जिलाधिकारी शत्रुध्न पाठक, विनोद पाण्डेय, एआरटीओ पंकज कुमार, अधिशासी अभियंता विद्युत मनोज सिंह, बीएसए अनूप तिवारी, डीसी मनरेगा संजय शर्मा पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text