Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

दो ट्रकों में भिडंत के बाद लगी भीषण आग

अतुल्य भारत चेतना
अनिल कुमार खटीक

हमीरपुर। सदर कोतवाली इलाके के राठ तिराहे में दो ट्रकों की सीधी भिडंत में भयंकर आग लग गयी। जिसमें ट्रकों के दोनों ड्राइवरों की जलने से मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन करके दोनों ट्रकों के खलासियों को बाहर निकालकर इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। एक खलासी को कानपुर रिफर किया गया है। कई घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद आधा दर्जन फायर बिग्रेड की गाड़ियों की मदद से दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया है। कोतवाली प्रभारी ने बताया है कि मध्य रात्रि में कोतवाली क्षेत्र के राठ तिराहा के पास दो ट्रकों में आपस में टक्कर होने से आग लग गई थी। इस सूचना पर पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज हेतु जिला अस्पताल हमीरपुर भिजवाया गया है। ट्रक में सवार दो व्यक्तियों की जलकर मौके पर मौत हो गई है जो ट्रक के चालक बताये गये हैं। जिनका नाम पता अज्ञात होने के कारण पहचान का प्रयास किया जा रहा है। घटना में घायल खलासी शिववरदानी पुत्र शिवनाथ कुशवाहा निवासी इटरा थाना घाटमपुर व नीरज पुत्र रामकिशोर पांडेय निवासी बिधूनी कानपुर को इलाज हेतु जिला अस्पताल भेजा गया था। जहां नीरज पांडेय को कानपुर रिफर कर दिया गया है। पुलिस बल व फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाकर दोनों ट्रकों को सड़क से हटवाकर यातायात आवागमन बहाल करवा दिया गया है। पुलिस द्वारा दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है। अन्य आवश्यक वैधानिक कार्रवाई प्रचलित है।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text