Breaking
Sat. Jul 26th, 2025

फ़िल्म अभिनेत्री कंगना राणावत पहुंची जोधपुर

By News Desk Apr 23, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
गर्वित जोशी

जोधपुर। फ़िल्म अभिनेत्री कंगना राणावत पहुंची जोधपुर। मशहूर फिल्म अभिनेत्री कंगना राणावत दोपहर की फ्लाइट से जोधपुर पहुंची। जोधपुर हवाई अड्डा पर भाजपा कार्यकताओं से उनका स्वागत किया। एयरपोर्ट पर उनके काफी समर्थक पहंचे। कंगना एयरपोर्ट से सीधे पाली के लिए रवाना हो गई। पाली में वे भाजपा प्रयाशी पीपी चौधरी के समर्थन में रोड शो करेंगी।

भाजपा सूत्रों ने बताया कि पाली में रोड शो करने के बाद शाम 7 बजे कंगना जोधपुर आएंगी। जोधपुर में शाम 7 बजे कंगना राणावत चौपासनी हाउसिंग बोर्ड में रोड शो करेंगी। जोधपुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र शेखावत के समर्थन में सूरसागर विधान सभा के वोटरों से उन्हें वोट देने की अपील करेंगी।

जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सालेचा ने बताया कि यह रोड शो सूरसागर विधान सभा क्षेत्र सेटेलाइट हॉस्पिटल के पास गुरुद्वारा से शुरू होकर द्वारकानी ज्वेलर्स से होते हुए 99 सोपी से मुड़ कर सेक्टर-9 से तीसरे पुलिया मैन मार्केट से होते हुए सेक्टर-10 से निकलते हुए रंगोली सोपी की तरफ गुजरते हुए पहला पुलिया चौराहे पर सम्पन्न होगा।

रोड शो के पूरे मार्ग पर स्वागत के लिए भाजपा ने तैयारियों को अंतिम रूप दिया। रोडशो के मार्ग पर स्वागत द्वार व भाजपा के पोस्टर व बैनरों से सजाया गया है। इस रोड शो में जोधपुर लोकसभा प्रत्याशी गजेन्द्र सिंह शेखावत,राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत,केबिनेट मंत्री जोगा राम पटेल,जीवजन्तु कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष जसवंतसिंह विश्नोई, जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सालेचा,सूरसागर विधायक देवेन्द्र जोशी,शहर विधायक अतुल भंसाली,लोकसभा संयोजक राजेन्द्र कुमार गहलोत,महापौर वनिता सेठ,जेडीए पूर्व चैयरमेन प्रो.महेन्द्रसिंह राठौड़ सहित अनेक जनप्रतिनिधि सहित जिला,मण्डल,मोर्चा व आमजन शामिल होंगे।

subscribe aur YouTube channel

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text