अतुल्य भारत चेतना
अंशु श्रीवास्तव
बस्ती। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल, निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण और पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी अथवा जिला निर्वाचन अधिकारी अंद्रा वामसी ने नवीन मण्डी का स्थलीय निरीक्षण किया। इसमें उन्होने बने मतगणना एवं स्ट्रांगरूम स्थल के व्यवस्थाओं को देखा और संतोष व्यक्त किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने पाया कि परिसर में मिट्टी से नयी पटान की गयी है। इस संबंध में उन्होने रोलर से समतलीकरण हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया।
इसके पश्चात् /जिला निर्वाचन अधिकारी ने किसान डिग्री कालेज में बने कार्मिको के ट्रेनिंग सेण्टर का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने हाल, कमरों के फर्श पर समुचित साफ-सफाई ना पाये जाने पर असंतोष व्यक्त किया और कहा कि प्रत्येक कमरों के फर्श की धुलाई करायें। निरीक्षण में उन्होने यह भी पाया कि कार्य पूर्ण हो जाने के बाद भी उपयोग की गयी वस्तुओ का मलबा अनावश्यक रूप से पड़ा है। इस संबंध में उन्होने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि तत्काल उसे हटवाये, जिससे पूरा परिसर स्वच्छ हो सके।
उन्होने गौरव गलियारा के समीप बने बड़े हाल में भी रंगाई-पुताई का कार्य कराये जाने का निर्देश किसान डिग्री कालेज के प्रधानाचार्या को दिया, जिससे निर्वाचन के दौरान आवश्यकतानुसार हाल का उपयोग किया जा सके। उन्होने ईओ नगरपालिका को निर्देशित किया कि परिसर के आस-पास साफ-सफाई निरन्तर बनी रहें। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी, सीडीओ अथवा कार्मिक प्रभारी जयदेव सीएस, एडीएम अथवा उप जिला निर्वाचन अधिकारी कमलेश चन्द्र, सीआरओ संजीव ओझा, उप जिलाधिकारी अथवा एआरओ हर्रैया विनोद पाण्डेय, उपजिलाधिकारी अथवा एआरओ बस्ती शत्रुध्न पाठक, उप जिलाधिकारी मनोज प्रकाश, अधिशासी अभियन्ता पीडब्ल्यूडी केशवलाल, एआरटीओ पंकज कुमार, मण्डी सचिव महेन्द्र गुप्ता, भूमि संरक्षण अधिकारी डा. राजमंगल चौधरी, डीसी मनरेगा संजय शर्मा, क्षेत्राधिकारी पुलिस विनय सिंह चौहान, बीएसए अनूप तिवारी, सहायक निर्वाचन अधिकारी सुभाष सिंह सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
subscribe aur YouTube channel

इसे भी पढ़ें (Read Also): Ratanpur news; श्री रामनवमी का पावन पर्व हर्षोल्लास के साथ हुआ संपन्न

