अतुल्य भारत चेतना
वीरेंद्र यादव
बिलासपुर। बिलासपुर लोकसभा स्तरीय यादव समाज का बैठक इमालीपारा के यादव समाज भवन में अयोजित हुआ। बिलासपुर लोकसभा के आठों विधान सभा के यादव प्रमुख बैठक में शामिल हुए। मुंगेली , लोरमी, पथरिया, बिल्हा मस्तूरी , तखतपुर, कोटा , बेलतरा बिलासपुर सभी जगह से यादव समाज के मुखिया बैठक में सम्मिलित हुए। उक्त बैठक का आयोजन भुवनेश्वर यादव के नेतृत्व मे हुआ।

इसे भी पढ़ें (Read Also): Bahraich news; अनमोल स्कूल में मिशन शक्ति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित।
पांच घंटे चली बैठक में समाज के लोगो ने इस बार अपने समाज के प्रत्याशी देवेंद्र यादव को समर्थन देने का संकल्प लिया ,भाजपा कांग्रेस सहित दूसरी पार्टी में शामिल यादव समाज के मुखिया ने अपना समर्थन दिया और गांव गांव जा कर दूसरे समाज से भी इस बार यादव समाज के प्रत्याशी को वोट दिलाने की बात कही , अखिल भारतीय यादव समाज के छत्तिसगढ के अध्यक्ष भुनेश्वर यादव ने कहा की लंबे समय बाद हमारे समाज को अवसर मिला है इस अवसर को समाज को छोड़ना नहीं चाहिए हमारे समाज का सांसद होगा तो हमारी बात ऊपर तक पहुंच पाएगी, समाज के लोगों को अपने अपने स्तर पर प्रयास करना चाहिए एक जुटता दिखनी चाहिए, महापौर रामशरण पहली बार दोनो पार्टी ने माना है की प्रदेश में यादव समाज की बड़ी संख्या है और देवेंद्र यादव को कांग्रेस ने टिकट दिया है देवेंद्र यादव के जीतने विलासपुर लोकसभा में यादव समाज को एक मजबूत राजनीतिक मदद मिलेगा स्थानीय निकाय से लेकर विधानसभा तक समाज के लोगों राजनीतिक मौका मिलेगा बिलासपुर देवेंद्र यादव की कर्म भूमि है यन्हा से एन एस यू आई के अध्यक्ष बने और प्रदेश तक बने , समाज के लोगों को अपने समाज के साथ हर वर्ग के लोगों से समर्थन मांगना है हम इस बार अपने समाज के लिए सबसे अपील करेंगे,और जो लोग विरोध करते उनको भी समझायेंगे की अच्छे समय में समाज का विरोध न करे समाज के साथ देवेंद्र यादव का मदद करे। बैठक में बुजर्ग समाज प्रमुखों ने अपनी बातो से समाज के लोगों में जोश भर दिया जय यादव जय माधव के नारे के साथ बैठक में आए धर्मेन्द्र यादव को भरपुर भरोसा दिलाया l कार्यक्रम का संचालन गौरीशंकर यादव सँ.महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी ने किया बैठक मे प्रमुख रूप से भुनेश्वर यादव प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा,महापौर रामशरण यादव, शिवशंकर यादव जिला अध्यक्ष देशहा यादव समाज,संदीप यादव जिला पंचायत सदस्य, किरण संतोष यादव जिला पंचायत सदस्य, मीनू सुमंत यादव जिला पंचायत सदस्य, धनी राम यादव मुंगेली, ओंकार यादव पथरिया, परसादी यादव लोरमी, संजय यादव मुंगेली, आर जी यादव, दिनेश यादव पूर्व अध्यक्ष जिला देशहा यादव समाज,शंकर यादव पूर्व मंडी अध्यक्ष मस्तूरी ,जीतेन्द्र यादव जिला अध्यक्ष यादव समाज,गोविन्द यादव कोटा,कृष्ण कुमार यादव अध्यक्ष परिक्षेत्र, सहस यादव, प्रियंका यादव पार्षद, अजय यादव पार्षद, लाला यादव पार्षद प्रतिनिधि,जसवंत यादव जिला अध्यक्ष कल्याण यादव समिति , धन्नू यादव (से नि थाना प्रभारी ),अमित यादव महमंत्री जिला कांग्रेस, अनिल यादव पूर्व मंडी सदस्य,बहोरन यादव तखतपुर,शंकर यादव तोरवा,रामफल यादव,धनंजय यादव नन्द किशोर यादव जिला उपाध्यक्ष देशहा यादव समाज,संजय यादव सिरगिट्टी अध्यक्ष, जीतेन्द्र यादव,टिका राम यादव बिल्हा,दत्तत्राए यादव, रामकुमार यादव रेलवे परिक्षेत्र अध्यक्ष,भागीरथी यादव महासचिव, चन्द्रिका यादव, नंदकुमार यादव तिफरा,सतीश यादव आदि बड़ी संख्या मे यादव समाज के वरिष्ठ जन उपस्तिथ रहे।
subscribe aur YouTube channel

