शहडोल जिले के जैतपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत रसमोहनी बाजार में बीते दो महीनों से भालू की लगातार आवाजाही से दहशत का माहौल बना हुआ है। बाजार क्षेत्र में बार-बार भालू दिखने से ग्रामीणों और व्यापारियों की चिंता बढ़ गई है।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए वन विभाग ने मोर्चा संभाल लिया है। रात के समय विशेष निगरानी व्यवस्था लागू की गई है और वन विभाग की टीम बाजार क्षेत्र में लगातार गश्त कर रही है, ताकि किसी भी अनहोनी को रोका जा सके।
इसे भी पढ़ें (Read Also): श्री चित्रगुप्त पूजन के अवसर पर मेधावी छात्र सम्मान, वरिष्ठ कायस्थ सम्मान एवं विचार गोष्ठी का आयोजन
इसी बीच रविवार-सोमवार की रात रसमोहनी बाजार स्थित पवन किराना स्टोर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में एक बार फिर भालू कैद हुआ है। बताया जा रहा है कि पिछले दो महीनों में इसी दुकान के आसपास भालू कई बार दिखाई दे चुका है, जिससे स्थानीय लोगों में डर और आक्रोश दोनों बढ़ते जा रहे हैं।
ग्रामीणों और व्यापारियों ने वन विभाग से भालू को सुरक्षित तरीके से पकड़कर जंगल में छोड़ने की मांग की है, ताकि बाजार क्षेत्र में जन-जीवन सामान्य हो सके और किसी बड़ी दुर्घटना से बचा जा सके।

