Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

Gonda News: वरिष्ठ पत्रकार ए.आर. उस्मानी के निधन से पत्रकारिता जगत में शोक

वरिष्ठ पत्रकार ए.आर. उस्मानी के निधन से पत्रकारिता जगत में शोक, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने जताई गहरी संवेदना

अतुल्य भारत चेतना (राजेश पाण्डेय)

गोण्डा। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के सक्रिय सदस्य एवं जिले के तेजतर्रार, निर्भीक और वरिष्ठ पत्रकार ए.आर. उस्मानी के निधन से जनपद सहित पूरे पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। गुरुवार भोर में यह दुखद समाचार प्राप्त हुआ कि लंबी बीमारी के चलते उपचार के दौरान डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल, लखनऊ में उनका निधन हो गया। जैसे ही उनके निधन की सूचना फैली, जिले के पत्रकारों, सामाजिक संगठनों और शुभचिंतकों में गहरा दुख व्याप्त हो गया।

ए.आर. उस्मानी अपने निर्भीक लेखन, जमीनी मुद्दों की गहरी समझ और पत्रकारिता के प्रति ईमानदार व निष्ठावान समर्पण के लिए जाने जाते थे। उन्होंने अपने लंबे और संघर्षपूर्ण पत्रकारिता जीवन में समाज के कमजोर, वंचित और पीड़ित वर्गों की आवाज़ को मजबूती से उठाया। सत्ता, व्यवस्था और समाज की विसंगतियों पर बेबाक कलम चलाते हुए उन्होंने निष्पक्ष पत्रकारिता की एक सशक्त मिसाल कायम की।

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष प्रदीप तिवारी ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि,
“ए.आर. उस्मानी न केवल एक वरिष्ठ और अनुभवी पत्रकार थे, बल्कि नई पीढ़ी के पत्रकारों के लिए प्रेरणास्रोत भी थे। उन्होंने हमेशा सच्चाई के पक्ष में खड़े होकर पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखा। उनके निधन से जिले की पत्रकारिता को जो अपूरणीय क्षति हुई है, उसकी भरपाई संभव नहीं है।”

इस दुखद अवसर पर एसोसिएशन के मंडल अध्यक्ष अनिल द्विवेदी, बैजनाथ अवस्थी, कल्लू कोबरा, श्री प्रकाश शुक्ला, सुशील पांडे सहित जिले के अनेक वरिष्ठ व युवा पत्रकारों ने गहरा शोक व्यक्त किया। सभी ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट की।

पत्रकारों ने एक स्वर में कहा कि स्वर्गीय ए.आर. उस्मानी का पत्रकारिता में दिया गया योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा। उनका जाना जनपद की पत्रकारिता के लिए एक ऐसी क्षति है, जिसकी कमी लंबे समय तक महसूस की जाती रहेगी।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text