समाज को संगठित करने के उद्देश्य से मेहरा डेहरिया समाज की बैठक आयोजित
अतुल्य भारत चेतना (अभिषेक सोनी)
अमरवाड़ा (छिंदवाड़ा): मेहरा डेहरिया समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक ग्राम राबड़ाकला (हर्रई क्षेत्र) में आयोजित की गई। यह बैठक मेहरा डेहरिया समाज हर्रई के तत्वावधान में संपन्न हुई, जिसका मुख्य उद्देश्य समाज को एकजुट करना, गांव-गांव जाकर सदस्यों को जोड़ना, समाज में व्याप्त कुप्रथाओं को दूर करना तथा एक सभ्य और संगठित समाज का निर्माण करना रहा।
इसे भी पढ़ें (Read Also): काशीपुर में 12 दिवसीय शहीद स्मृति राज्य स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ, बरेली ने पहले मैच में दर्ज की जीत
कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहेब के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसके बाद समाज के उत्साहवर्धक गीत “हम एक है, हम नेक है, हम श्रेष्ठ है, सबसे अलग है हमारे अंदाज, जय मेहरा समाज” का सामूहिक गायन किया गया। सभी अतिथियों का पारंपरिक तिलक लगाकर हार्दिक स्वागत-सम्मान किया गया।
बैठक में समाज के लोगों को एकत्रित कर संगठित करने पर विशेष जोर दिया गया। चर्चा के दौरान सदस्यों ने समाज में फैली कुरीतियों को जड़ से मिटाने और गांव-गांव जाकर अधिक से अधिक लोगों को समाज से जोड़ने का संकल्प लिया। इसका उद्देश्य एक मजबूत, सशक्त और सभ्य समाज का निर्माण करना है।
कार्यक्रम के समापन पर महिलाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक सराहनीय कदम उठाया गया। गरीब वर्ग की एक महिला को सिलाई मशीन भेंट की गई, ताकि वह स्वावलंबी बन सके और परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत कर सके।
बैठक में समाज के वरिष्ठजन एवं पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इनमें पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सीताराम डेहरिया, पूर्व मंडी अध्यक्ष राधेलाल डेहरिया, नेतराम डेहरिया, जिला अध्यक्ष लोकेश डेहरिया, शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रांतीय अध्यक्ष ब्रम्हानंद डेहरिया, युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष रामबालक डेहरिया, ब्लॉक अध्यक्ष मोहन डेहरिया, ब्लॉक अध्यक्ष भैयालाल डेहरिया, देवचंद डेहरिया, शुभाष डेहरिया, बृंदावन डेहरिया, प्रांतीय अध्यक्ष सुनीता बम्हनीया, महिला जिला अध्यक्ष उमा डेहरिया, सोनम डेहरिया, रानू डेहरिया तथा मंडल अध्यक्ष दीपा डेहरिया प्रमुख रूप से शामिल थे। इसके अलावा समाज के अन्य बंधु-भगिनी एवं महिलाएं भी बड़ी संख्या में मौजूद रहीं।
यह आयोजन मेहरा डेहरिया समाज की एकता और प्रगति की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।

