ऑपरेशन एन्टी-वायरस के तहत साइबर ठगो के खिलाफ दो बडी कार्यवाही,8 ठग गिरफ्तार
संवाददाता मनमोहन गुप्ता भरतपुर
इसे भी पढ़ें (Read Also): तेज धमाके के साथ आकाश से खेत मे गिरी वायरलेस मशीन से मचा हड़कंप
डीग – डीग जिले के कस्वा पहाड़ी के थानाधिकारी योगेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि सोमका को जाने वाली सडक के किनारे ज्वार के पूंज की आड में बैठकर साइबर ठगी करते 04 साइबर ठगों किया गिरफ्तार! जिसमे ठग आबिद, सोहिल, तोहिद व मुनासिब हैं !
वही दूसरी ओर भैंसेडा पहाड की तलहटी में बैठकर साइबर ठगी करते हुए 04 साइबर ठगों को किया गिरफ्तार! जिनमे ठग निसार, गम्भीर, मुनसाद व मुजाहिदीन हैं!
गिरफतार साइबर ठगो के कब्जे से 06 ऐन्ड्रोईड मोबाईल फोन व 04 फर्जी सिम कार्ड को किया जप्त ,जप्तशुदा मोबाईल फोनो से हुई है करीब 16 लाख रूपये की साइबर ठगी।
फर्जी सिम कार्ड बेचना पुराने सिक्के व नोट मंहगे दामों में खरीदने व आईफोन व लेपटोप सस्तें दामों में होम डिलीवरी करने का झांसा देकर करते थे ठगी
लेडीज कपडा बेचने, रेपिडो ऐप के माध्यम से टैक्सी चालको के बैंक खाते में पैसे केडिट होने का झूठा मैसेज भेजकर करते है साइबर ठगी !

