Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

केबिनेट मंत्री से हुई मुलाकात, कामां को कामवन बनाने की रखी मांग

केबिनेट मंत्री से हुई मुलाकात, कामां को कामवन बनाने की रखी मांग

संवाददाता मनमोहन गुप्ता भरतपुर

डीग – डीग जिले के कस्बा कामां के पूज्य श्रीधनंजय दास जी महाराज महंत श्रीनृसिंह मंदिर कामवन तथा पूज्य श्री रामधन बाबा का आज महंत गुर्जर आश्रम तीर्थराज विमलकुण्ड की सुरेश सिंह रावत(कैबिनेट मंत्री,राजस्थान सरकार) जयपुर स्थित आवास पर मुलाकात हुई।

इस अवसर पर धनंजय दास जी महाराज द्वारा कामां का नाम “कामवन” करने की बात रखी।

  क्षेत्र के पर्यटन विकास, यहाँ स्थित धार्मिक एवं भक्ति स्थलों के संरक्षण एवं संवर्धन को लेकरन् सार्थक एवं सकारात्मक चर्चा हुई। क्षेत्र की आध्यात्मिक विरासत को सुरक्षित रखते हुए उसे जन-जन तक पहुँचाने हेतु महत्वपूर्ण सुझाव दिये।

मंत्री महोदय ने स्वागत-सत्कार कर कहा कि आपकी और समस्त कामवनवासियो की भावनाओं का आदर किया जायेगा।

इस अवसर पर श्रीनाथ शर्मा,कपिल व्यास,राहुल शर्मा आदि उपस्थित रहें।

Author Photo

मनमोहन गुप्ता

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text